हरियाणा के सीएम का बड़ा बयान, बोले प्रदेश में जल्द भरे जाएंगे 60 हजार के लगभग गु्रप सी व डी के पद
mahendra india news, new delhi
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने नौकरी भर्ती के लिए बड़ा बयान दिया है। इस बयान के बाद युवाओं मेंं खुशी का माहौल है। हरियाणा के सीएम ने कहा कि प्रदेश में जल्द भरे जाएंगे 60 हजार के लगभग गु्रप सी व डी के पद
पहले होगी गु्रप सी के पदों पर भर्ती, उसके बाद गु्रप डी के परिणामों को किया जाएगा जारी किया जाएगा।
सीएम ने कहा कि स्वच्छ शासन-प्रशासन, पारदर्शिता व अंतिम व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के मुद्दे पर लड़ा जाएगा लोकसभा व विधानसभा चुनाव। सीएम भिवानी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। मुख्यमंत्री ने भिवानी में सांसद धर्मबीर सिंह के पिता के देहांत पर जताया शोक, कहा : चौ. भल्लेराम ने 94 वर्ष तक स्वस्थ जीवन जीया तथा समाज की सेवा की।
सीएम ने कहा कि लोकसभा व विधानसभा चुनाव साथ-साथ होने की आशंका कम, इंडिया गठबंधन को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा : नकारे हुए दलों का गठबंधन, जनता में नहीं इनका कोई प्रभाव,इसी के साथ सीएम ने कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन को लेकर कहा : यह रणनीतिक विषय, इसका जवाब देंगे बाद में।