home page

ANC SIRSA पुलिस की बड़ी कामयाबी, 35 लाख कीमत की हैरोइन के साथ आरोपी गिरफ्तार

 | 
Big success of ANC SIRSA Police, accused arrested with heroin worth Rs 35 lakh
Mahendra india news, new delhi

सिरसा पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। अंक इकाई प्रभारी उप नि. राजेंद्र कुमार के निर्देशन में  ANC सिरसा की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान एक  व्यक्ति को 70.17 ग्राम हैरोइन के साथ गिरफ्तार किया। 

 ANC प्रभारी उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार ने बताया कि   उप-निरीक्षक (SI) सतबीर सिंह के नेतृत्व में अपनी टीम के साथ रोड़ी क्षेत्र मे गश्त पर थे।जब पुलिस टीम सुरतिया रोड से रोड़ी बस अड्डे की ओर जा रही थे! तब रविदास मंदिर के पास एक संदिग्ध व्यक्ति,

जो पुलिस वाहन देखकर घबराकर गली में मुड़कर भागने की कोशिश करने लगा, जिसको शक की बिनाह पर पुलिस पार्टी ने रोका। SI सतबीर सिंह ने  उसकी टीम ने संदिग्ध को काबू किया। पूछताछ में उसने अपना नाम जगतार सिंह पुत्र बलौर सिंह, निवासी वार्ड नंबर 6, रोड़ी, सिरसा बताया। जब उसकी नियमानुसार  तलाशी ली गई तो तलाशी के दौरान जगतार सिंह की कैपरी की जेब से 70.17 ग्राम हैरोइन बरामद हुई, । ANC सिरसा पुलिस ने NDPS एक्ट की धारा 21(b), 61, और 85 के तहत थाना रोड़ी में  मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच थाना रोड़ी द्वारा की जा रही है!

प्रबंधक थाना रोड़ी नि. देवेंद्र  कुमार ने बताया आरोपी को कल पेश अदालत किया जाएगा व पुलिस  हिरासत प्राप्त की जाएगी, दौराने पुलिस हिरासत आरोपी से गहन पूछताछ करके इस तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों बारे में पता लगाया जाएगा!