home page

सीआईए ऐलनाबाद पुलिस की बड़ी सफलता. गुमशुदगी से अपहरण और हत्या का सनसनीखेज खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

 | 
Big success of CIA Ellenabad police. Sensational disclosure of kidnapping and murder from missing person, main accused arrested

mahendra india news, new delhi

SIRSA C.I.A ऐलनाबाद पुलिस ने एक गुमशुदगी के मामले का पर्दाफाश करते हुए उसे अपहरण और हत्या की संगीन वारदात में बदलने का खुलासा किया है। मामले में सीआईए ऐलनाबाद ने अब तक कई आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और ताजा कार्यवाही मे मुख्य आरोपी सुनील उर्फ जसबीर उर्फ बाडू पुत्र लालचन्द वासी ममेरा खुर्द, जिला सिरसा को काबू किया गया है।


.       मामले की शुरुआत 23. 07. 2025 को हुई थी जब शिकायतकर्ता बलकरण सिंह पुत्र हंसराज निवासी भंगू ने अपने पुत्र गुरप्रीत सिंह उर्फ गुरी की गुमशुदगी की शिकायत थाना बड़ागूढ़ा में दर्ज करवाई थी। प्रारम्भिक तौर पर गुमशुदगी का मामला दर्ज हुआ, परन्तु पुलिस द्वारा गहन जांच के दौरान साक्ष्यों के आधार पर यह मामला अपहरण और हत्या की ओर अग्रसर हुआ।


अनुसंधान के दौरान कई आरोपी जैसे – सुभाष उर्फ बग्गी, रामपाल उर्फ रामु, जगविन्द्र सिंह उर्फ जग्गी, बलकार सिंह उर्फ हन्टर और गुरप्रीत सिंह उर्फ गुप्पल को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। जांच में सामने आया कि इन आरोपियों ने मिलकर गुरप्रीत सिंह को मोटरसाइकिल पर बैठकर  ऑटो मार्किट ले गये व उसके बाद और कार में बहला-फुसलाकर सिरसा ऑटो मार्केट स्थित गुरुनानक मोटर गैरिज से उठाया। बाद में पीड़ित को विभिन्न स्थानों जैसे नटार के खेतो, झोरड़नाली, सिरसा आदि पर ले जाकर रखा गया।

WhatsApp Group Join Now


.  सबूतों के आधार पर स्पष्ट हुआ कि आरोपीगणों ने साजिश के तहत 10. 05.2025 को पीड़ित को घर से ऑटो मार्किट सिरसा ले गये  व  दिनांक 11.05.2025 को मारपीट कर राजस्थान क्षेत्र में राजस्थान राज कैनाल की पटरी पर ले जाकर  गला घोटकर हत्या कर दी और शव को पत्थर बांधकर कैनाल में फेंक दिया। मृतक का मोबाइल फोन, टी-शर्ट और पर्स भी वहीं फेंका गया।


ताजा कार्रवाई में 18.08. 2025 को पुलिस ने मुख्य आरोपी सुनील उर्फ जसबीर उर्फ बाडू को गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ में वारदात  करनी स्वीकार की!
 आरोपी को दिनांक 19.08.2025 को आरोपी को माननीय अदालत सिरसा में पेश कर 3 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया है, दौराने पुलिस हिरासत आरोपी से ग़हन पूछताछ की जाएगी व अन्य व्यक्तियों की सलिप्ता बारे पता किया जाएगा! ताकि आरोपी से और अधिक तथ्य उजागर करवाए जा सकें व अन्य फरार साथियों की गिरफ्तारी की जा सके!