सीआईए सिरसा की बड़ी कामयाबी, सिरसा में नाजायज हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
mahendra india news, new delhi
सीआईए सिरसा प्रभारी उप निरीक्षक प्रेम कुमार के निर्देशन में दिनांक 07.10.2025 को एएसआई हरजीत सिंह टीम सहित सिरसा के साथ सरकारी गाड़ी नंबर में गश्त व अपराध की रोकथाम हेतु गांव बाजेकां क्षेत्र में मौजूद थे। उसी दौरान एक मुखबर खास ने सूचना दी कि आकाश पुत्र सुरेश कुमार वासी गांव कंगनपुर, जिला सिरसा, काले रंग की लोअर व क्रीम रंग की टी-शर्ट पहने हुए टी प्वाइंट कंगनपुर-बेगू रोड पर अवैध पिस्टल सहित मौजूद है।
सूचना की सत्यता पर विश्वास करते हुए ए.एस.आई. हरजीत सिंह ने तुरंत रैडिंग पार्टी तैयार कर बताए गए स्थान पर छापेमारी की। पुलिस को देखकर युवक भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पुलिस ने काबू कर लिया। उसकी तलाशी लेने पर लोअर की जेब से एक नाजायज पिस्टल 32 बोर एक रौंद बरामद हुई। आरोपी हथियार का कोई लाइसेंस या परमिट प्रस्तुत नहीं कर सका।
आरोपी की पहचान आकाश पुत्र सुरेश कुमार वासी गांव कंगनपुर के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ धारा 25(1b)a/54/59 आर्म्स एक्ट के तहत मामला थाना सदर सिरसा मे दर्ज किया गया। अभियोग का आगामी अनुसन्धान थाना सदर सिरसा पुलिस द्वारा किया जा रहा है!
प्रबंधक अफसर थाना सदर सिरसा निरीक्षक राधेशाम ने बताया कि आरोपियों को आज पेश अदालत किया जाएगा वह पुलिस हिरासत प्राप्त की जाएगी पुलिस हिरासत के दौरान आरोपियों से अवैध शस्त्र नेटवर्क वाले पता लगाया जाएगा!
मुकदमा नंबर 370, दिनांक 08.10.2025 धारा 25(1b)a/54/59 आर्म्स एक्ट थाना सदर सिरसा
