हरियाणा में फैमिली ID को लेकर आया बड़ा अपडेट, जल्दी करवा लें ये काम
Jan 3, 2025, 13:33 IST
| Haryana Family ID: हरियाणा सरकार ने फैमिली आईडी को लेकर एक महत्वपूर्ण अपडेट जारी किया है, जो उन लोगों के लिए जरूरी है जो सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहते हैं।
अब परिवार की आय का सत्यापन करना अनिवार्य हो गया है, क्योंकि सरकार सिर्फ वही आय मानती है, जो वे स्वयं जांच कर पुष्टि करती हैं। फैमिली आईडी के माध्यम से बीपीएल (Below Poverty Line) लिस्ट जारी होने के बाद से कई लोग परेशान हो गए हैं, क्योंकि सरकार ने कई राशन कार्ड काट दिए हैं।
अब, सरकार ने फैमिली आईडी पोर्टल पर एक नया ऑप्शन जोड़ा है, जिससे लोग देख सकते हैं कि उनकी आय कितनी वेरिफाई हुई है। पहले ऐसा कोई विकल्प नहीं था, और लोग अपनी द्वारा बताई गई आय को सही मानते थे, जबकि सरकारी सत्यापन के आधार पर यह आय अलग हो सकती है।