home page

बिहार चुनाव: पीएम मोदी ने महागठबंधन पर बोला हमला, बोले कांग्रेस की पहचान सिखों के कत्लेआल से जुड़ी

 | 
Bihar Elections: PM Modi attacks the Grand Alliance, says Congress's identity is linked to the massacre of Sikhs
mahendra india news, new delhi

बिहार में चुनाव प्रचार तेजी से पार्टियां कर रही है। अब विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियों का प्रचार अभियान तेज हो गया है। बिहार के अंदर प्रथम चरण के अंदर मतदान 6 नवंबर को है, इसके चलते सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंकने में लगी हुई हैं। देश के पीएम नरेंद्र मोदी भी बिहार दौरा है, जिसमें वह जनता से एनडीए के पक्ष में वोट की अपील करेंगे। 


कांग्रेस और आरजेडी को अपने पापों का कोई पछतावा नहीं: क्करू मोदी
देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर आरजेडी बिहार में 'जंगल राज' और तुष्टीकरण की राजनीति लेकर आई, तो कांग्रेस की पहचान सिखों के नरसंहार से जुड़ी है। यह 1 और 2 नवंबर 1984 की बात है। आज भी 2 नवंबर है। कांग्रेस पार्टी के सदस्यों ने एक और दो नवंबर 1984 को दिल्ली और देश के कई दूसरे हिस्सों में सिखों का नरसंहार किया था। आज भी कांग्रेस सिखों के नरसंहार के दोषियों को अपनी पार्टी में पूरे सम्मान के साथ नए पद दे रही है। वे उन्हें प्रमोट कर रहे हैं। चाहे कांग्रेस हो या आरजेडी, उन्हें अपने पापों का कोई पछतावा नहीं है।