home page

बीकानेर-हरिद्वार ट्रेन कल रोहतक-दिल्ली-गाजियाबाद-सहारनपुर- हरिद्वार से होकर संचालित होगी

 | 
 बीकानेर-हरिद्वार ट्रेन कल रोहतक-दिल्ली-गाजियाबाद-सहारनपुर- हरिद्वार से होकर संचालित होगी
mahendra india news, new delhi

ट्रेफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रेलसेवाऐं मार्ग परिवर्तित/रेगुलेट रहेगी। इसके लिए रेलवे विभाग ने सूचना जारी कर दी है। रेलवे विभाग के अनुसार उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल पर दिल्ली-अम्बाला रेलखंड के मध्य स्थित ढोला माजरा स्टेशन पर अनुरक्षण कार्य के लिए ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। ट्रेफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। जिसको लेकर बीकानेर-हरिद्वार ट्रेन कल रोहतक-दिल्ली-गाजियाबाद-सहारनपुर- हरिद्वार से होकर संचालित होगी

    

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाऐं प्रभावित रहेगी:-

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. ट्रेन संख्या 14717, बीकानेर-हरिद्वार रेलसेवा दिनांक 20.09.24 को बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया रोहतक-दिल्ली-गाजियाबाद-सहारनपुर- हरिद्वार होकर संचालित होगी। 

रेगुलेट रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. ट्रेन संख्या 20977, अजमेर-चंडीगढ रेलसेवा जो दिनांक 21.09.24, 22.09.24 को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा पानीपत-कुरूक्षेत्र के मध्य 01 घंटे 05 मिनट रेगुलेट रहेगी। 

2. ट्रेन संख्या 12983, अजमेर-चंडीगढ रेलसेवा जो दिनांक 22.09.24 को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा पानीपत-कुरूक्षेत्र के मध्य 01 घंटे 30 मिनट रेगुलेट रहेगी। 

WhatsApp Group Join Now

3.    गाडी संख्या 19411, साबरमती-दौलतपुर चौक रेलसेवा जो दिनांक 22.09.24 को साबरमती से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा कुरूक्षेत्र स्टेशन पर 01 घंटे रेगुलेट रहेगी।