home page

बीजेपी प्रत्याशी चंद्रिका गनेरीवाला को सिरसा के वार्ड 21 में मिल रहा अपार जनसमर्थन

 | 
BJP candidate Chandrika Ganeriwala is getting immense public support in ward 21 of Sirsa
mahendra india news, new delhi

हरियाणा में सिरसा के वार्ड -21 में भाजपा -हलोपा की संयुक्त प्रत्याशी चंद्रिका गनेरीवाला के धुआंदार प्रचार ने विरोधी उम्मीदवारों के समीकरण बिगाड़ दिए हैं। वार्ड की महिला टीम के साथ डोर टू डोर प्रचार में जुटी चंद्रिका गनेरीवाला को अपार जनसमर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है। विशेष रूप से उनके परिवार की स्वच्छ छवि और समाजसेवा ने चंद्रिका की स्थिति को बेहद मजबूती दी है। 

इसी के साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ और पूर्व मंत्री एवं ॥रुक्क सुप्रीमो गोपाल कांडा के आशीर्वाद ने चंद्रिका गनेरीवाला के प्रचार को गति दी है। चंद्रिका गनेरीवाला ने भी आज अपने वार्ड संपर्क अभियान के दौरान कहा कि वे यहीं थी, यही हैं और यहीं रहकर वार्ड की सम्मानित जनता की सेवा करेंगी। 

उन्होंने बीजेपी के विकसित हरियाणा के संकल्प पत्र की सराहना की और कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पूर्व मंत्री गोपाल कांडा की सोच जनहितैषी है। उनका संकल्प भी वार्ड -21 की मूलभूत समस्याओं का समाधान करना और आदर्श वार्ड के रूप में स्थापित करना है। गलियों के नवनिर्माण, स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाना और सीवरेज व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को सुधारना उनकी प्राथमिकता होगी। सरकार की नीति और संकल्प पर चल कर वे अपने वार्ड को विकास के मामले में अव्वल लाएंगी।
चंद्रिका गनेरीवाला ने वार्ड -21 की सभी माताओं, बहनों, बुजुर्गों का दिए गए समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। युवाओं का भी धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि आने वाली 2 मार्च वार्ड के विकास और सकारात्मक बदलाव की तारीख है। वार्ड -21 में कमल खिलने से सीधे सरकार में हिस्सेदारी होगी और वार्ड का चौतरफा विकास होगा।

 

WhatsApp Group Join Now