home page

सिरसा के वार्ड नंबर 20 से भाजपा हलोपा प्रत्याशी संजीव रातुसरिया ने वोटों की अपील कर ये कहा

 
BJP Halopa candidate Sanjeev Ratusaria from Sirsa's ward number 20 said this while appealing for votes
 | 
 BJP Halopa candidate Sanjeev Ratusaria from Sirsa's ward number 20 said this while appealing for votes
mahendra india news, new delhi 

हरियाणा के सिरसा में नगर परिषद चुनावों को लेकर उम्मीदवारों ने प्रचार अभियान को गति दे दी है। इसी कड़ी में वार्ड नंबर 20 से भाजपा-हलोपा प्रत्याशी संजीव रातुसरिया (डबली) ने समर्थकों के साथ वीरवार को पारखों वाली, सांडशाला वाली गली, गोलछा वाली गली, जैन स्कूल वाली, मोचियावाली गली सहित बाजारों में अनेक स्थानों पर जनसंपर्क अभियान चलाकर शहरवासियों से वोटों की अपील की है। 

जनता से वोटों की अपील करते हुए संजीव रातुसरिया (डबली) ने कहा कि मेरे दादा स्व. महावीर प्रसाद रातुसरिया ने ाी अपने जीवनकाल में समाजसेवा को सर्वोपरि रखा और जो ाी उनके दर पर आया, उसे कभी खाली हाथ नहीं लौटने दिया।

उन्होंने दीन-दुखियों व असहाय लोगों की पूरी सहायता की। जिसके कारण शहरवासी आज ाी उनकी सेवाभावना को याद करते हंै। उन्होंने कहा कि मेरे दादा स्व. महावीर प्रसाद की सेवा भावना का ही परिणाम है कि वार्ड में जनसंपर्क अभियान के लिए जहां भी जा रहे हंै, लोगों का अपार स्नेह मिल रहा है। अभियान के दौरान लोग उन्हें खुलकर समर्थन देने के साथ-साथ जीत का आशीर्वाद दे रहे हंै। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि आने वाली 2 मार्च को उनके चुनाव चिन्ह कमल के निशान पर अपना वोट देकर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाकर वार्ड के विकास का मार्ग प्रशस्त करें।