home page

बीके बिंदू ने किया नाथूसरी चौपटा में इलैक्ट्रोहो योपैथी क्लीनिक का शुभारंभ, गंभीर से गंभीर बिमारियों में भी कारगर है इलैक्ट्रोहो योपैथी

 | 
BK Bindu inaugurated Electrohomopathy Clinic in Nathusari Chowpata, Electrohomopathy is effective even in the most serious diseases
mahendra india news, new delhi

ब्रह्माकुमारी आनंद सरोवर की संचालिका बीके बिंदु ने कहा कि इलैक्ट्रोहो योपैथी एक ऐसी पद्धति है, जिसमें हर बिमारी का जड़ से उपचार संभव है। यह पद्धति अन्य पद्धतियों से काफी सस्ती है और इसका उपचार भी कम समय तक चलता है। गंभीर से गंभीर बिमारियों में भी यह पद्धति काफी कारगर है। ब्रह्माकुमारी आनंद सरोवर की संचालिका बीके बिंदु ने नाथूसरी चौपटा में इलैक्ट्रोहो योपैथी क्लीनिक (निरोगी काया) के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित लोगों से कही। 

सर्वप्रथम उन्होंने क्लीनिक के संचालक डा. रूस्तम सैनी को बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। बीके बिंदु ने कहा कि जो लोग यहां उपचार के लिए आएं, वो पूरी तरह संतुष्ट होकर जाएं, ताकि उसे दोबारा आने की जरूरत ही न पड़े। अगर वह दोबारा आए ाी तो 50 प्रतिशत ठीक होकर ही आए और इस पद्धति को लेने के बाद अपना अनुभव भी अन्य लोगों को बताएं, ताकि लोगों को इस पद्धति के बारे में पूरा ज्ञान हो सके। जो भी लोग उपचार के लिए आए, वो यहां से तंदुरूस्त होकर जाए। इस मौके पर डा. रूस्तम सैनी ने आए हुए लोगों की जांच की और उपचार के साथ-साथ दवाइयां भी दी। 


उन्होंने बताया कि सेंटर पर सोमवार से शुक्रवार को सुबह 10 बजे से सांय 4 बजे तक सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि यहां साईटिका, सरवाईकल, कमर दर्द व हड्डियों-जोड़ों के रोगों और पेन मैनेजमेंट के लिए थेरेपी का विशेष प्रबंध है। स्पै. बच्चेदानी से जुड़े रोग व महिलाओं के रोग, पित्ते की पत्थरी और नशा छुड़वाने का भी सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

WhatsApp Group Join Now