बीकेई ने सीएम नायब सैनी के समक्ष रखी आगजनी से हुए नुकसान की भरपाई, नहरों की लंबी बंदी, बीमा प्रीमियम वापसी की समस्या, ओटू हैड पर एनजीसी साइफन का निर्माण को लेकर सौंपा मांग पत्र

 | 
बीकेई ने सीएम नायब सैनी के समक्ष रखी आगजनी से हुए नुकसान की भरपाई, नहरों की लंबी बंदी, बीमा प्रीमियम वापसी की समस्या, ओटू हैड पर एनजीसी साइफन का निर्माण को लेकर सौंपा मांग पत्र
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सीएम नायब सैनी को बीकेई प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख के नेतृत्व में किसानों की समस्या को लेकर मांग पत्र सौंपा गया। बीकेई टीम द्वारा बरनाला रोड रेस्ट हाउस में सीएम नायब सिंह सैनी से मिलकर किसानों मांगों पर चर्चा की व मांग पत्र सौंपा। हरियाणा सरकार द्वारा सीड्स एंड इंसेक्टिसाइड एक्ट में होने जा रहे संशोधन के लिए सीएम सैनी का आभार जताया और इस एक्ट को मजबूती से लागू करने की मांग रखी, ताकि किसानों को नकली व नि न क्वालिटी के बीज, खाद व कीड़ेमार दवाइयों से निजात मिल सके और गलत काम करने वालों के खिलाफ  कार्रवाई हो सके। 

किसान नेता औलख ने नकली व नि न क्वालिटी के उत्पाद बेचने वालों के खिलाफ  कृषि विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई से असंतुष्टि जताते हुए कहा कि कई साल पहले एचएलआरडीसी के एमडी जगदीप बराड़ द्वारा बायोफर्टिलाइजर वाली कंपनी एमडी बायो कॉल प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर सरकार को करोड़ों का चूना लगाते हुए किसानों को नकली बायो खाद की सप्लाई दी थी, जिसकी लंबे समय तक जांच होने के बाद जगदीप बराड़ को सलाखों के पीछे भेजा गया। उन्होंने मु यमंत्री के समक्ष अपनी बात रखते हुए कहा कि नकली माल सप्लाई करने वाली कंपनी एमडी बायो कॉल से हरियाणा सरकार रिकवरी करें व उसके मालिकों के खिलाफ  कार्रवाई करते हुए उन्हें भी सलाखों के पीछे भेजा जाए, जिन्होंने किसानों को बर्बाद किया है। एमडी बायोकॉल कंपनी को बचाने के लिए सरकार के कुछ लोग व उच्च अधिकारी भी लगे हुए हैं, उन पर भी संज्ञान लिया जाए। 


इसके अलावा भी कई केसों का जिक्र किया गया जिसमें कांग्रेटस एग्रोपेक प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली कंपनी द्वारा 17 जुलाई 2023 को सिरसा की एक फर्म शिवांश खाद भंडार को एक्सपायरी माल बिल करने को लेकर भी बात रखी गई जिस पर मु यमंत्री ने कहा कि आप चंडीगढ़ में उच्च अधिकारियों को मिलकर अपनी आपत्तियां दर्ज करवा दें, गलत लोगों के खिलाफ  हरियाणा सरकार स त कार्रवाई करेगी! औलख ने कहा आगजनी से सिरसा जिले में सैकड़ों एकड़ गेहूं जल गया है। इसके साथ-साथ किसानों के ट्रैक्टर-ट्राली, सोलर पंप, पशुओं सहित बहुत बड़ा नुकसान हुआ है, जिसकी भरपाई हरियाणा सरकार तुरंत प्रभाव से करें। नरमा व कपास की बिजाई के लिए नहरी पानी अति आवश्यक है, एक महीने से ज्यादा समय से नहरें बंद है, पीने वाले पानी की भी किल्लत हो रही है सभी नहरों में प्राप्त मात्रा में पानी छोड़ा जाए। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ  2023 में भरे गए बीमा प्रीमियम में से हजारों किसानों का 10-12 महीना बाद प्रीमियम वापस कर दिया गया है, आपसे अपील है कि जिन 86 गांवों का खरीफ -2023 का बीमा क्लेम बना है, उन गांवों के सभी किसानों का बीमा प्रीमियम दोबारा लेकर गुलाबी सुंडी से बर्बाद हुए नरमे का बीमा क्लेम दिया जाए। घग्गर नदी से रोड़ी क्षेत्र से खंड बड़ागुढ़ा, औढ़ां व डबवाली के किसानों के खेतों में सिंचाई के लिए लडी नहर निकली जाए, घग्गर नदी की खुदाई की जाए, ओटू हैड पर एनजीसी नहर पर साइफन बनवाया जाए, खरीफ  सीजन के लिए पर्याप्त मात्रा में डीएपी व यूरिया खाद का प्रबंध किया जाए, जंगली सुअरों से किसानों को निजात दिलवाई जाए, सिरसा जिले की सभी ढाणियों को 24 घंटे बिजली से जोड़ा जाए, पशुपालक किसानों के लिए वीटा मिल्क प्लांट द्वारा गांव में सहकारी दुग्ध समितियां को दोबारा से चालू किया जाए, ठेकेदारी प्रथा को बंद किया जाए, ओटू हैड से एनजीसी नहर के साथ-साथ 1992 में बनी एनजीसी लाईनड को आरसीसी बनाकर चालू किया जाए, ताकि रानियां, नकोड़ा, संतावाली, संतनगर, दमदमा, करीवाला, बणी सहित दर्जनों गांवों को भाखड़ा का पीने वाला पानी सप्लाई किया जा सके। इन सभी मांगों को लेकर हरियाणा गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के मेंबर प्रकाश सिंह साहुवाला, बीकेई प्रदेश महासचिव अंग्रेज सिंह कोटली, सूरज सिंह, रुपिंदर सिंह काहलो मु यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिले।

WhatsApp Group Join Now
News Hub