गांव दड़बा कलां के राजकीय स्कूल में ब्लाक सीमित सदस्य सोनू मेहरा ने करवाया शेड का निर्माण
mahendra india news, new delhi
सिरसा जिले के गांव दड़बा कलां स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दड़बा कलां व मानक दिवान से ब्लाक समिति सदस्य सोनू मेहरा ने शेड का निर्माण करवाया है। इस शेड के बनने से स्कूल के विद्यार्थियों को काफी फायदा मिलेगा। शेड के निर्माण को लेकर काफी समय से मांग की जा रही थी। ब्लाक समिति सदस्य ने कहा कि आगे जो भी बजट मिलेगा। गांव दड़बा कलां व मानक दिवान में विकास कार्य करवाए जाएंगे। उल्लखनीय है कि सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल ब्लाक समिति सदस्य के आवास पर गत दिवस पहुंची थी। इस दौरान सांसद सुनीता दुग्गल को भी उन्हें गांव में विकास कार्य करवाने के लिए मांग पत्र सौंपा गया।
पढ़ाई के साथ प्रार्थना सभा भी हो सकेगी
चौपटा खंड के खंड शिक्षा अधिकारी रामचंद्र गोदारा ने कहा कि शेड का निर्माण स्कूल में करवाकर काफी सराहनीय कार्य किया है। स्कूल के प्रधानाचार्य शीशपाल ढाका ने कहा कि स्कूल में बने शेड से विद्यार्थियों को काफी फायदा मिलेगा। ठंड के मौसम में विद्यार्थियों की प्रार्थना सभा हो सकेगी। इसी के साथ साथ इस शेड के नीचे बैठकर विद्यार्थी पढ़ाई कर सकेंगे। वहीं इस शेड के नीचे कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा सकेगा।
गर्ल्स स्कूल में उपलब्ध करवाया था वाटर कुलर
बता दें कि इससे पहले राजकीय गर्ल्स स्कूल में ब्लाक समिति सदस्य सोनू मेहरा धर्मपत्नी महेंद्र सिंह पत्रकार ने वाटर कुलर उपलब्ध करवाया था। स्कूल में वाटर कुलर खराब होने से गर्मी के मौसम में विद्यार्थियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। इसके बारे में स्कूल के स्टाफ सदस्यों ने ब्लाक समिति सदस्य के सामने मांग रखी।
