home page

पद्मश्री गुरविंद्र सिंह के जन्मदिन पर लगाया रक्तदान शिविर, अमित शाह, मुख्यमंत्री व अनेक राजनेताओं व गणमान्यजनों ने दी बधाई

 | 
Blood donation camp organized on the birthday of Padmashree Gurvinder Singh, Amit Shah, Chief Minister and many politicians and dignitaries congratulated
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में पद्मश्री अवार्डी व भाई कन्हैया आश्रम के संचालक स. गुरविंद्र सिंह के जन्मदिन पर भाई कन्हैया पार्क में रक्तदान शिविर लगाया गया। केंद्रीय मंत्री अमित शाह, सीएम से लेकर अनेक राजनेताओं ने स. गुरविंद्र सिंह को जन्मदिन की बधाई और उनके स्वस्थ जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।


 शिविर का शुभारंभ स. गुरविंद्र सिंह ने किया। इस मौके पर शिव शक्ति ब्लड बैंक के अध्यक्ष डा. वेद बैनीवाल ने स. गुरविंद्र सिंह को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि जो सेवा इन्होंने समाज के लिए की है, उसका कोई सानी नहीं है। स्वयं दिव्यांग होने के बाद भी इन्होंने समाजसेवा का कारवां लगातारी जारी रखा, जो कोई विरला ही कर सकता है। 

Blood donation camp organized on the birthday of Padmashree Gurvinder Singh, Amit Shah, Chief Minister and many politicians and dignitaries congratulated

उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। शिव शक्ति ब्लड बैंक से हर रोज 4 थैलेसीमिया पीड़ितों को यानि प्रति माह 120 लोगों को रक्त दिया जा रहा है। ऐसे में आमजन को ाी चाहिए कि अधिक से अधिक रक्तदान कर समाज की सेवा करें। डा. बैनीवाल ने ये ाी कहा कि आप रक्तदान कहीं भी करें, लेकिन उससे पहले ये जान लें कि वो ब्लड बैंक समाज की सेवा में किस प्रकार अपनी भूमिका निभा रहा है, ताकि जरूरतमंद लोगों को समस्या न आए। इस मौके पर स. गुरविंद्र सिंह ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। आपके द्वारा दिया गया रक्त किस व्यक्ति को लगेगा, कोई नहीं जानता। जिस प्रकार भाई कन्हैया आश्रम द्वारा आश्रम, स्कूल, एंबुलेंस सेवा चलाई जा रही है, रक्तदान शिविर ाी उसका एक हिस्सा है। 

WhatsApp Group Join Now

साल में दो से तीन रक्तदान शिविर भाई कन्हैया आश्रम द्वारा लगाए जाते हंै। स. गुरविंद्र सिंह ने कहा कि सक्षम लोग ट्रस्ट व समाजसेवा के कार्यों में बढ़चढ़कर सहयोग करें, ताकि जरूरतमंद लोगों की अधिक से अधिक सहायता की जा सके। शिविर में शिव शक्ति ब्लड बैंक की टीम ने सैकड़ों यूनिट रक्त एकत्रित किया। कार्यक्रम में मौजूद ऋषि पाल जिंदल, हरदेव सिंह, गुरशरण सिंह, अर्जुन शर्मा, सुरेंद्र गोयल, संजीव जैन, विकास छतरियां, कुलदीप जांदू, गुरकीरत सिंह, रंगमंच कलाकार संजीव शाद सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।