home page

राजकैनाल नहर में मां-बेटी की जान बचाने वाले बहादुर बिजली कर्मचारी श्याम लाल व अरनियांवाली के सरपंच कृष्ण खोथ को चौपटा में किया सम्मानित

 | 
Brave electricity employee Shyam Lal and Sarpanch Krishna Khoth of Arniyanwali, who saved the lives of mother and daughter in Raj Canal Canal, were honored in Chowpata
mahendra india news, new delhi

 राजस्थान कैनाल में डूबी मां-बेटी की जान बचाने वाले बहादुर साथी श्याम लाल खोड व अरनियांवाली के सरपंच कृष्ण खोथ के सम्मान में नाथूसरी चौपटा सब डिवीजन के प्रांगण में उपमण्डल अधिकारी विरेन्द्र क बोज व सभी कर्मचारियों द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। 


इस दौरान क बोज ने बताया कि किसी की जान बचाने से बड़ा कोई पुण्य नहीं है। श्याम लाल ने सिर्फ  नाथूसरी बिजली विभाग ही नहीं, पूरे हरियाणा बिजली विभाग आस पास के राज्यों में भी नाम रोशन किया है। श्याम लाल खोड व सरपंच कृष्ण खोथ को बहादुरी का स्मृति चिन्ह व फूल मालाओं से स मानित किया गया। गौरतलब है कि ऐलनाबाद के विधायक भरत सिंह बैनीवाल के साथ बिजली कर्मचारी श्यामलाल व अरनियांवाली के सरपंच कृष्ण खोथ कार्यक्रम में शिरकत कर राजस्थान से आ रहे थे। इसी दौरान टिब्बी के समीप राजकैनाल नहर में मां बेटी को डूबते हुए देखा। इसके बाद श्यामलाल व कृष्ण खोथ ने दोनों को बचा लिया। 

इस मौके पर अशोक जेई, हरिचन्द जे ई, जगदीश जे ई, चरण सिंह, लाल चंद, शमशेर सिंह, सुभाष जे ई, योगेश, सुनील, रमेश, मदन, सन्दीप, राजेश, नरेश, महेश, विनोद सहित सभी बिजली कर्मचारी साथी मौजूद रहे।