home page

गांव लुदेसर में दसवीं कक्षा के मेधावी छात्रों को किया सम्मानित, गांव में ग्रामीणों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

 | 
Brilliant students of class 10th were honoured in village Ludesar, villagers welcomed them warmly in the village
mahendra india news, new delhi

चौपटा क्षेत्र के गांव लुदेसर स्थित राजकीय हाई स्कूल में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा में मेधावी छात्रों को बुधवार को सम्मानित किया। वहीं गांव में मेधावी छात्रों को ग्रामीणों ने जगह जगह सम्मानित किया गया।  स्कूल के मुख्यअध्यापक कुलदीप सिंह ने बताया कि स्कूल के सात छात्रों ने मेरिट हासिल की। जिनमें तमन्ना, सबिना बानो, कोमल, विशाका, पायल, रितिका रानी, सुहानी ने मेरिट हासिल की। इसी के साथ प्रथम श्रेणी में मोहित, रितिका, महेश, अंजनी, अमित, सुनिता, दिनेश, स्नेहा, मोनिया, प्रिया, योगेश, आयना, व प्रीति पास हुई। 

स्कूल में सम्मान समारोह के बाद मेधावी छात्रों को गाड़ी में बैठकर गांव में यात्रा निकाली गई। गांव में किरतान गोदारा की माता ने छात्रों को सम्मानित किया। इसके बाद डा. जगदीश शर्मा, गांव की सरपंच सोमवती व गांव रूपाना में पूर्व अध्यापक हरदत सिंह ने छात्रों को सम्मानित किया।