सिरसा के शेरपुरा गांव में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के मेधावी विद्यार्थी सम्मानित

 | 
Brilliant students of Government Senior Secondary School Sherpur were honoured in Sherpur village of Sirsa
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शेरपुरा की लाइब्रेरी में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शेरपुरा के प्रिंसिपल राजकुमार ने की। कार्यक्रम में बाबा सरसाई नाथ बुक बैंक वेलफेयर ट्रस्ट सिरसा की तरफ  से कक्षा दसवीं के 9 और कक्षा 12वीं के पांच बच्चों को, जिन्होंने मेरिट में अपना स्थान बनाया, सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बुक बैंक के अध्यक्ष गुरदीप सैनी व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोजू खेड़ा के प्रधानाचार्य सौजन्य विमलेश ने विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर स मानित किया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सैनी ने कहा कि जितना हमारा समाज शिक्षित होगा, उतना हमारा देश विकसित होगा। इसलिए हमें समाज के गरीब को शिक्षित करने के लिए हर संभव कोशिश करनी चाहिए, ताकि शिक्षा का उजाला समाज के आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति के पास पहुंच सके। प्राचार्य सौजन्य विमलेश ने कहा कि इस वर्ष की तरह हर साल बुक बैंक की तरफ  से शेरपुरा स्कूल के मेरिट के विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। मंच संचालन प्रवक्ता राकेश कुमार ने किया। कार्यक्रम के अंत में सभी आए हुए अतिथियों का स्कूल प्राचार्य ने धन्यवाद किया। इस अवसर पर राजा पांडे, मीरा रानी, मुकेश कुमार, भूपराम, रामनिवास, सुनीता रानी सहित सभी स्टाफ  सदस्य उपस्थित थे।