home page

जीवन में अच्छी शिक्षा लेकर अभिभावकों व देश का नाम रोशन करें: राहुल कुमार

 | 
Bring glory to your parents and country by taking good education in life: Rahul Kumar
 सिरसा। डी लैंग्वेज स्टूडियो (जर्मन भाषा संस्थान) की ओर से युवाओं के लिए एक सेमीनार का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य वक्ता जर्मनी के सांसद राहुल कुमार (फ्रेंकफोर्ट) ने शिरकत की। इस मौके पर मुख्य वक्ता राहुल कुमार कंबोज ने कहा कि वर्तमान की भागदौड़ भरी जिंदगी में अभिभावकों के पास इतना समय नहीं है कि वो अपने बच्चों के बारे में कुछ भी जान सके। 
अभिभावकों की यही बेरूखी युवाओं पर भारी पड़ रही है, जिसके कारण उन्हें सही दिशा नहीं मिल पाती और वे अपनी मनचाही मंजिल को पाने से वंचित रह जाते हंै। उन्होंने कहा कि अभिभावकों को चाहिए कि वो अपने बच्चों की बातों गौर से समय निकालकर सुनें। यह जानने की कोशिश करें कि उनका बच्चा क्या करना चाहता है, वह किस फील्ड में रूचि रखता है, वह क्या बनना चाहता है आदि। जबरदस्ती या देखा-देखी बच्चे पर कुछ भी न थोपें, जिससे की बच्चे की रूचि खत्म हो जाए और वो अपने आप को असहाय महसूस करे। 
उन्होंने कहा कि विदेश जाने के लिए बच्चों को चाहिए कि वो अपने अंदर स्किल विकसित करें। खासकर जर्मनी में जाने वाले बच्चों को भाषा में विशेष पकड़ रखनी चाहिए, ताकि जब वो विदेश में जाएं तो वहां के लोगों के साथ बेहतर तरीके से तालमेल बिठा सकें। सांसद ने कहा कि अगर हम इस संसार में आए हंै तो कुछ ऐसा कर के जाएं कि लोग उन्हें याद रखें। ऐसा न हो आप आएं, चले जाएं और किसी को पता भी न चले। 
इसलिए अच्छी शिक्षा लेकर अपने अभिभावकों व देश का नाम रोशन करें। इस मौके पर सेंटर संचालक अमनदीप व जगदीश ने कहा कि संस्थान पर युवाओं को भाषा पर पकड़ बनाने संबंधी विस्तार से जानकारी दी जा रही है और उन्हें भाषा में पूरी तरह पारंगत बनाया जा रहा है, ताकि आगे चलकर उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत न आए। इस मौके पर रानियां के सरपंच सुभाष सहित अन्य गणमान्य लोग व काफी संख्या में युवा भी उपस्थित थे।
WhatsApp Group Join Now