home page

रक्षासूत्र बंधवाने पर सामाजिक कुरीति को त्यागने का भी भाई लें संकल्प: कृष्णा फौगाट कहा, नशे से बढ़ रही आपराधिक घटनाएं, छोडऩा जरूरी

 | 
Brothers should also take a pledge to abandon social evils after tying Raksha Sutra: Krishna Phogat Said, criminal incidents are increasing due to drug addiction, it is necessary to give it up

Mahendra india news, new delhi
सिरसा। कांग्रेस की महिला जिलाध्यक्ष कृष्णा फौगाट ने रक्षाबंधन पर्व की सभी जिलावासियों को शुभकामनाएं देते हुए उन सभी भाईयों से रक्षाबंधन पर नशे जैसी भयंकर सामाजिक कुरीति को त्यागने की अपील की है। शुक्रवार को जारी बयान में कांग्रेस की महिला जिलाध्यक्ष कृष्णा फौगाट ने कहा कि भाई बहन के प्रेम और भरोसे के प्रतीक रक्षाबंधन पर्व पर उन सभी बहनों को अपने भाईयों से रक्षा के साथ-साथ ये संकल्प भी लेना चाहिए कि परिवारों को बर्बाद करने वाले नशे जैसी सामाजिक बुराई से वे सदैव अपना नाता तोड़ेंगे।

कृष्णा फौगाट ने कहा कि सिरसा जैसे शांतिमय जिले में नशे जैसी बुराई का पदार्पण निश्चित तौर पर सभी के लिए चिंतनीय है क्योंकि पल प्रतिपल नशे से संबंधित बढ़ रही घटनाओं से परिवार के परिवार बर्बाद होने लगे हैं। उन्होंने कहा कि इसी नशे की वजह से महिलाओं के प्रति समाज में हिंसक घटनाओं में वृद्धि हुई है(

जिससे हजारों बहनों को घोर संकट का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सभी भाईयों से आह्वान किया कि वे अपनी बहनों से रक्षासूत्र बंधवाने के दौरान अपने भीतर छिपे किसी भी दुव्र्यसन को त्यागने का भी संकल्प लें ताकि स्वयं, परिवार, समाज व राष्ट्रीय विकास की अवधारणा सही मायने में चरितार्थ हो सके। 

WhatsApp Group Join Now