बसपा की मासिक बैठक आयोजित: जनता को चहुंओर से लूटने में लगी हुई है सरकार: कृष्ण जमालपुर
mahendra india news, new delhi
सिरसा। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) जिला सिरसा की मासिक बैठक निजी पैलेस में पार्टी जिलाध्यक्ष रामधन चौटाला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया और संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में कृष्ण जमालपुर (प्रदेश अध्यक्ष, हरियाणा) विशिष्ट अतिथि के रूप में रामसिंह प्रजापति (प्रदेश प्रभारी, हरियाणा) और प्रेम राठी (प्रदेश कोषाध्यक्ष, हरियाणा) उपस्थित रहे।
अति विशिष्ट अतिथियों में गुरदीप कंबोज, धर्मपाल माखोसरानी, भूषण लाल बरोड़ (जिला प्रभारीगण) बसपा के पूर्व सचिव लीलूराम आसाखेड़ा शामिल रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में नेताओं ने बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर व कांशीराम के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद अतिथियों का स्वागत फूल मालाओं से किया गया। अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण जमालपुर ने कहा कि हरियाणा की बीजेपी सरकार जनता को लूटने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि गरीब, मजदूर, किसान और कर्मचारी सभी वर्ग परेशान हैं, जबकि बेरोजगार युवाओं के पास रोजगार नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियां पूरी तरह विफल हैं और किसानों को प्राकृतिक आपदाओं के साथ-साथ सरकारी लापरवाही का भी सामना करना पड़ रहा है।
प्रदेश प्रभारी रामसिंह प्रजापति ने कहा कि रानियां विधानसभा क्षेत्र में डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियां तेजी से फैल रही हैं, लेकिन प्रशासन व सरकार इस पर कोई गंभीर कदम नहीं उठा रही है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि गोबिंदपुरा गांव में एक ही परिवार के दो बच्चों की मृत्यु प्रशासन की कुंभकर्णी नींद का नतीजा है। उन्होंने इसे सरकार की नाकामी करार दिया। जिलाध्यक्ष रामधन चौटाला ने कहा कि सिरसा शहर की हालत बेहद खराब है।
उन्होंने कहा कि सरकारी तंत्र और प्रशासन की मिलीभगत से पूरा शहर गड्ढों और टूटी सडक़ों में तब्दील हो गया है। भ्रष्टाचार की लपेट में वाटर स्टोर्म प्रोजेक्ट, जिसके कारण सिरसा शहर में रोजाना लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं, गरीब मजदूरों, ड्राइवरों, महिलाओं और बच्चों को रोजाना परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने जनता से अपील की कि इस गूंगी-बहरी सरकार से छुटकारा पाने के लिए बहुजन समाज पार्टी को मज़बूत करें। इस अवसर पर पुष्पेंद्र शास्त्री (जिला कार्यकारिणी सदस्य), जसवंत सिंह (विधानसभा अध्यक्ष, कालांवाली), रामभक्त जिला सचिव, नारायण दास, बुल्लेशाह प्रभारी रानियां, रवि पाल बसपा उपाध्यक्ष, रामनिवास जोधकां, रामकुमार बेगू कोषाध्यक्ष, विक्की धोतड़ जिला संयोजक, राजेन्द्र राठी सहित जिला, विधानसभा, सेक्टर और बूथ कमेटियों के पदाधिकारी, बीवीएफ सदस्य तथा नए व पुराने कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
