हरियाणा के सिरसा में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर भाविप महिला मंडल ने करवाई जागरूकता संगोष्ठी

राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में भारत विकास परिषद शाखा सिरसा, महिला मंडल द्वारा उपाध्यक्ष (महिला सहभागिता) कुसुम लता गोयल के मार्गदर्शन में एक जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन हरियाणा के सिरसा शहर में स्थित एस एस जैन कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में किया गया।
शाखा सचिव सतपाल जोत ने बताया कि यह कार्यक्रम बालिकाओं को सजग, सबल और सुदृढ़ बनाने के दृष्टिकोण से आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमोद मोहन गौतम अध्यक्ष ने की। कार्यक्रम में किशोरावस्था में स्वास्थ्य की देखभाल विषय पर मु य वक्ता डा. चांदनी मित्रा ने अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि किशोरावस्था में खान-पान का विशेष ध्यान रखें। वहीं सोशल मीडिया के लाभ-हानि एवं सतर्कता विषय पर मुख्य वक्ता रेणु बाला (प्राचार्या जैन स्कूल) ने अपे विचार प्रस्तुत किए।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जितने फायदे है, उससे अधिक नुकसान भी हैं। अभिभावकों को चाहिए कि वो अपने बच्चों का ध्यान रखें। उन्हें कम से कम मोबाइल का प्रयोग करने दें, ताकि वो बुरी संगत में न पड़ें। सचिव सतपाल जोत ने बेटे ही नहीं करते घरों के चिराग रौशन, बेटियां भी घर आंगन का उजाला होती हैं...कविता की लाइनों से उपस्थिति को ााव विभोर कर दिया। समाज में बुराइयों का नाश, राक्षसों का संहार करने वाली मां कालिका और झांसी की रानी लक्ष्मी बाई का उदाहरण देते हुए प्रमोद मोहन गौतम ने नारी को आदिकाल से बलशाली बताया।
कुसुम लता गोयल ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सबको बधाई एवं शुभकामनाएं दी। विद्यालय की ओर से भारत विकास परिषद शाखा सिरसा द्वारा किए जा रहे संस्कार, संचार एवं जन कल्याण के कार्यों की सराहना करते हुए उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रमोद मोहन गौतम, कुसुमलता, सतपाल जोत, रघुबीर सिंगला, पुष्पा सिंगला, अंकित मित्रा, विद्यालय स्टाफ सदस्य रीटा, सोनिया, सिमता, दीपिका, मोनू, प्रियंका, राज जिन्दल, अभिषेक, सुमन सोनी, कुसुम सहित विद्यार्थी उपस्थित थे। परिषद् द्वारा गांव बन सुधार के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भी परिषद की वरिष्ठ सदस्या सुमन गौतम के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया, जिसमें प्रवक्ता अंकिता ने बालिकाओं को मेहंदी प्रशिक्षण दिया तथा पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।