home page

यूपीएससी में चयनित होकर जेएमसी विभाग के शोधार्थी मनप्रीत ने सीडीएलयू का नाम किया रौशनः कुलपति

 | 
By getting selected in UPSC, Manpreet, a research scholar of JMC department, has brought laurels to CDL University: Vice Chancellor
mahendra india news, new delhi

Sirsaचौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में पीएचडी शोधार्थी मनप्रीत सिंह ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित भारतीय सूचना सेवा (सीनियर ग्रेड) परीक्षा में सफलता हासिल कर विश्वविद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रौशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विजय कुमार ने विभाग तथा शोधार्थी को बधाई दी और कहा कि किसी भी शैक्षणिक संस्थान की पहचान वहां पर पढ़ने वाले विद्यार्थियों से होती है। उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी लक्ष्य निर्धारित करके जीवन में आगे बढ़ता है सफलता उसके कदम चूमती है। कुलपति ने मनप्रीत सिंह को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अन्य विद्यार्थियों को भी सफलता हासिल करने वाले विद्यार्थियों से प्रेरणा लेनी चाहिए।

 

बुधवार को मनप्रीत सिंह का विभाग के प्राध्यापकों एवं शोधार्थियों द्वारा स्वागत किया गया व उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। विभाग के अध्यक्ष प्रो. सेवा सिंह बाजवा ने कहा कि पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग अपने विद्यार्थियों को व्यवाहरिक रूप से दक्ष करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ सॉफ्ट स्किल्स ट्रेनिंग भी विभाग में प्रदान की जाती हैं, जो जीवन भर उनके काम आती हैं। विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अमित सांगवान ने कहा कि विभाग के अनेक विद्यार्थी पत्रकारिता, जनसंपर्क, फिल्म व अन्य उद्योगों में अपना परचम लहरा रहे हैं और मनप्रीत सिंह ने भी अपनी मेहनतद के दम पर इसी सफर को शानदार तरीके से आगे बढ़ाया है जिससे निश्चित तौर पर विभाग के विद्यार्थियों, शोधार्थियों व पत्रारिता क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं को प्रेरणा मिलेगी। विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ रविंद्र तथा शोधार्थी डिंपल, सपना, सोनिया व अन्य विद्यार्थियों ने मनप्रीत सिंह का उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी।

 

उल्लेखनीय है कि बीते वर्ष फरवरी माह से मनप्रीत सिंह हरियाणा सरकार में बतौर सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी, झज्जर अपनी सेवाएं दे रहे हैं और हरियाणा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा कर रहे हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार, प्राध्यापकों एवं सूचना एवं जनंसपर्क विभाग के महानिदेशक केएम पांडुरंग को दिया।

WhatsApp Group Join Now

 

पत्रकारिता की पूरी पढ़ाई सीडीएलयू से पूरी की

मनप्रीत सिंह ने वर्ष 2011-12 में पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय से अपनी एमए की पढ़ाई सीडीएलयू से पूरी की व इसके बाद सत्र 2016-18 में एम.फिल का शोध कार्य भी यहीं से पूरा किया। वर्तमान में वर्ष 2020 से पीएचडी का शोध कार्य जेएमसी विभाग से ही कर रहे है। मनप्रीत सिंह ने विश्विद्यालय प्रशासन एवं विभाग का आभार प्रकट किया।