सिरसा के सेंट जेवियर्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल में कैबिनेट का गठन

 | 
Cabinet formed at St. Xavier's Senior Secondary School, Sirsa
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में स्थित सेंट जेवियर सीनियर सैकेंडरी स्कूल में सोमवार को स्टूडेंट कैबिनेट का गठन हुआ। इस अवसर पर स्टूडेंट कैबिनेट को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाने के लिए डा. इन्द्रसेन जिला कमिशनर स्काउट एंड गाइड,  उषा गुप्ता और सुखदेव सिंह जिला सेक्रेटरी, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। स्टूडेंट कैबिनेट में स्कूल हेड बॉय के रूप मे पार्थ भाटिया और स्कूल हेड गर्ल के रूप में प्रज्ञा ने शपथ ली। अलग-अलग कार्यों के लिये कुल 28 बच्चों का चयन किया गया व शपथ दिलवाई गई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और स्वरस्वती वंदना द्वारा की गई। इसके बाद चयनित स्टूडेंट कैबिनेट के सभी सदस्यों को बेच, स्लैश और लेग प्रदान किये गए। स्कूल के प्रधानाचार्य फादर सेल्वाराज पीटर ने सभी चयनित बच्चों व उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं देते हुए अपनी जि मेदारी पूर्ण रूप से निभाने के लिए प्रोत्साहित किया। 


इस कार्यक्रम के मुख्य अथिति सुखदेव सिंह ने स्कूल में स्टूडेंट कैबिनेट और हाउस का महत्व बच्चों को बताया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी। उन्होंने बच्चों को अनुशासित रहने की सलाह दी औऱ कहा कि अनुशासित व्यक्ति जीवन में अपने हर लक्ष्य को प्राप्त कर लेता है। इस अवसर पर पेरिश प्रीस्ट फादर मेनीनो गो स ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया।