कैबिनेट मंत्री अनिल विज सिरसा में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की लेंगे बैठक
| Oct 28, 2025, 14:17 IST
mahendra india news, new delhi
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज सिरसा में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक लेंगे। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए सिरसा के उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बताया कि हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज की अध्यक्षता में 31 अक्टूबर को प्रात: 12.30 बजे स्थानीय पंचायत भवन में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया जाएगा।
इस बैठक में कैबिनेट मंत्री अनिल विज विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 17 शिकायतों को सुनेंगे। उपायुक्त ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे संबंधित शिकायत की रिपोर्ट सहित बैठक में समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
