हरियाणा, राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों में अलग से पहचान रखते हैं कप्तान मीनू बैनीवाल, मीनू बैनिवाल होंगे ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष

 | 
Captain Meenu Beniwal has a distinct identity in Haryana, Rajasthan and other states, Meenu Beniwal will be the president of the Olympic Association
mahendra india news, new delhi

एचओए (हरियाणा ओलंपिक संघ) के चुनाव को लेकर 30 मार्च 2025 को चुनाव होने हैं। इस चुनाव में हरियाणा प्रदेश के कई दिग्गजों ने ताल ठोकी है। आज शुक्रवार को नामांकन पत्रों की छंटनी होगी। जानकारी के अनुसार गुरुवार को महासचिव पद पर हरियाणा के पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार, अध्यक्ष पद पर बीजेपी नेता व समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल, उपाध्यक्ष पद पर बीजेपी नेता मुकेश शर्मा और हरियाणा पावर स्पोर्ट्स ग्रुप से दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के खेल अधिकारी रविंदर पन्नू ने सह सचिव पद के लिए नामांकन कर दिया है। 

सूत्रों के अनुसार बीजेपी नेता मीनू बेनीवाल की विजय तय मानी जा रही है। इनके सामने किसी ने नामांकन नहीं किया है। ऐसे में केवल अब औपचारिकता रह गई। आज नामांकन पत्रों की छंटनी के बाद कुछ दिग्गजों के नाम पर निर्विरोध जीत की मुहर लग सकती है।

आपको बता दें कि ऐलनाबाद हलका के गांव तरकांवाली निवासी मीनू बैनीवाल समाजसेवी के रूप में लंबे अरसे से कार्य कर रहे हैं और उनका ऐलनाबाद क्षेत्र में काफी प्रभाव हैं। 
समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने प्रदेश में मनोहर लाल की दूसरी सरकार में बीजेपी और जेजेपी का गठबंधन कराने में अहम भूमिका निभाई थी।  विधानसभा चुनाव के पूर्व जेजेपी छोड़कर वे दस अप्रैल 2024 को रोड़ी में आयोजित बीजेपी की रैली में पूर्व सीएम व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल की मौजदूगी के अंदर बीजेपी में शामिल हुए थे। 


मीनू बैनीवाल एक समाजसेवी के रूप में अपनी पहचान रखते हैं और चुनाव प्रबंधन में उनका लंबा अनुभव है। उनको हरियाणा में ही नहीं राजस्थान समेत अन्य प्रदेशों में भी काफी प्रभाव है। बता दें कि अक्टूबर 2022 में हुए आदमपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्रोई के लिए उनकी प्रभावी भूमिका रही थी और भव्य ने कांग्रेस के जयप्रकाश जेपी को करीब 15 हजार वोटों के अंतर से पराजित किया था। इससे पहले अक्तूबर 2021 में हुए ऐलनाबाद उपचुनाव में भी मीनू बैनीवाल ने भाजपा के लिए प्रचार किया और चुनाव प्रबंधन संभाला। वहीं राजस्थान के भादरा विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी संजीव बैनीवाल के लिए प्रचार किया था। मीनू बैनीवाल ऐलानाबाद ही नहीं हरियाणा और राजस्थान में प्रमुख समाजसेवी के रुप में सक्रिय हैं। गौसेवा के प्रति उनका विशेष जुड़ाव रहा है और उन्होंने गौशालाओं के लिए दिल खोलकर नगद राशि, ट्रैक्टर अन्य वाहन एवं सामान दिया है।

WhatsApp Group Join Now

ऐलनाबाद के गांवों में गांव गांव के अंदर आंखों के जांच कैंप लगाए हैं। इसी के साथ गांवों में यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के साथ हेलमेंट बांटने का कार्य किया है। उन्होंने सिंचाई के नजरिए से भी प्रभावशाली काम किए हैं और अनेक खालों का निर्माण करवाकर किसानों को राहत दी है। युवाओं को खेलों से जोडऩे के मकसद से अनेक गांवों में जिम स्थापित किए हैं तो युवाओं का पठन-पाठन की तरफ रुझान बढ़ाने के मकसद से उन्होंने अनेक गांवों में पुस्तकालय भी खोले हैं।

News Hub