सिरसा में चेकिंग के दौरान लाखों रुपये की नगदी जब्त, चुनाव आचार संहिता के चलते आगामी कार्रवाई के लिए विभाग को सौंपी जांच
हरियाण में आगामी 5 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह से पुलिस द्वारा चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सिरसा में पुलिस द्वारा चैंकिग के दौरान लाखों रुपये की नगदी जब्त की गई है।
विशेष चैकिंग अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए ऐलनाबाद, शहर सिरसा व डिंग पुलिस ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में विभिन्न स्थानों से 9 लोगों के कब्जे से कुल 33 लाख 50 हजार रुपये की नगदी जब्त कर आगामी कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को सौंप दी है।
हरियाणा में सिरसा जिला के एसपी विक्रांत भूषण ने बताया कि ऐलनाबाद थाना पुलिस ने चेकिंग व नाकाबंदी के दौरान ने हरीश पुत्र जगदीश निवासी मिठनपुरा से 9 लाख रुपये की राशि बरामद की है । उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान विजय पुत्र निहालचंद निवासी ऐलनाबाद से 5 लाख 90 हजार रुपये की नगदी जबकि गणपति पुत्र ओमप्रकाश निवासी सिलवाड़ा, राजस्थान के कब्जे से 2 लाख 61 हजार रुपए की नगदी जब्त की है । उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में शहर थाना सिरसा पुलिस ने चेकिंग के दौरान नागरिक अस्पताल सिरसा के पास से रविनाथ पुत्र छोटू नाथ निवासी नोहर राजस्थान के कब्जे से भी 1 लाख रुपए की नगदी जब्त की है ।
एसपी विक्रांत भूषण ने बताया कि शहर थाना सिरसा पुलिस ने चेकिंग के दौरान देवीलाल पुत्र पूर्ण चंद निवासी बनवाला जिला सिरसा से 10 लाख 68 हजार रुपए की राशि, अजय पाल पुत्र अमर सिंह निवासी हारनी खुर्द से 75 हजार रुपए की नगदी जबकि दिनेश कुमार पुत्र सुदेश कुमार निवासी सी ब्लॉक सिरसा से 90 हजार रुपए की राशी जब्त की है।
एसपी भूषण ने बताया कि डिंग थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान प्रकाश पुत्र राजपाल निवासी डिंग से 76000 हजार रुपए की राशी जबकि मोहन पुत्र देवीलाल निवासी खचवाना ,राजस्थान से एक लाख 90 हजार रुपये की राशी जब्त की है। एसपी विक्रांत भूषण ने बताया है कि जिन लोगों से नगदी जब्त की गई है वे नगदी के सम्बंध में कोई भी मौके पर पुख्ता सबूत पेश नहीं कर सके। इसलिए पुलिस ने चुनाव आचार संहिता के चलते उक्त राशि जब्त कर आगामी कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को सौंप दी है।