home page

भारत के इस बाजार में कौड़ियों के भाव मिलते हैं काजू बादाम, जानें वजह

 | 
भारत के इस बाजार में कौड़ियों के भाव मिलते हैं काजू बादाम, जानें वजह 

भारत में झारखंड राज्य का जामताड़ा जिला एक अनोखी जगह है जहां ड्राई फ्रूट्स जैसे काजू और बादाम बेहद सस्ते दामों में मिलते हैं। यहां की काजू नगरी के नाम से प्रसिद्ध जामताड़ा में काजू और बादाम की कीमतें बाजार की अपेक्षा काफी कम हैं।

सामान्यत: भारत के अन्य हिस्सों में बादाम और काजू की कीमत लगभग 900 से 1000 रुपए प्रति किलो होती है, लेकिन जामताड़ा में यह 30 से 40 रुपए प्रति किलो के बीच मिल जाता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि यहां पर काजू की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है। नाला गांव में करीब 50 एकड़ भूमि पर काजू की खेती होती है और यहां के काजू बागानों में बहुतायत से काजू उगाए जाते हैं।

इसके अलावा, यहां के लोग सड़क किनारे काजू-बादाम बेचते हुए दिखाई देते हैं, जिससे ये मेवे काफी सस्ते दामों में उपलब्ध हो जाते हैं। इन सस्ते दरों के कारण यह जगह विशेष रूप से काजू और बादाम के शौकिनों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई है।

इस क्षेत्र में काजू और बादाम की कीमतों का इतना सस्ता होना, यहां के कम लागत वाले श्रमिक और बड़े पैमाने पर काजू की पैदावार की वजह से संभव है।