home page

द सिरसा स्कूल में सीबीएसई क्लस्टर लेवल की फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित, ये टीम बनी विजेता

 | 
CBSE cluster level football competition organized at The Sirsa School, this team became the winner
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में द सिरसा स्कूल  में सीबीएसई क्लस्टर लेवल की फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह हुआ। 4 अगस्त से चल रही  सीबीएसई की कलस्टर 16वीं की फुटबॉल प्रतियोगिता द सिरसा स्कूल  में संपन्न हुई । जिसका आयोजन जेके मेमोरियल स्कूल ओढ़ा ने किया । इस प्रतियोगिता  के कन्वीनर जेके मेमोरियल स्कूल के प्रिंसिपल  अनिल बेनीवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में हरियाणा व हिमाचल प्रदेश की कुल 32 टीमों ने भाग लिया। 

जिसमें अंडर 14 अंडर 17 अंडर 19 के मुकाबले करवाए गए इसमें अंडर 14 में प्रथम स्थान पर अष्ट विनायक स्कूल कुरुक्षेत्र , दूसरे स्थान पर दुर्गा पब्लिक स्कूल सोलन हिमाचल प्रदेश और तीसरे स्थान पर शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल सिरसा रहे । अंडर 17 में प्रथम स्थान पर अखिल भारतीय स्कूल कैथल दूसरे स्थान पर अष्टविनायक स्कूल कुरुक्षेत्र तीसरे स्थान पर पाइनग्रोव रॉयल इंटरनेशनल स्कूल सोलन , अंडर-19 में प्रथम स्थान पर शतनाम जी स्कूल सिरसा ,  दूसरे स्थान पर द सिरसा स्कूल सिरसा के तीसरे स्थान पर मिलेनियम स्कूल सिरसा व दुर्गा पब्लिक स्कूल सोलन रहे । 

इनाम वितरण समारोह के मुख्य अतिथि डॉक्टर जयप्रकाश प्रबन्ध निदेशक जेसीडी विद्यापीठ ने सब बच्चों को सिरसा में पहुंचने पर स्वागत किया व जीतने वाले बच्चों को शुभकामनाएं दी ।  इसके साथ-साथ जिन बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया व किसी कारणवश जीत नहीं पाए उनको भी आशीर्वाद दिया व आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी । विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर नेहा ढाका लेक्चर मॉडल संस्कृति स्कूल सिरसा व प्रतियोगिता के आब्जर्वर के रूप में प्रकाश सुथार,  दयानंद स्कूल चोपटा पहुंचे। अंत में कार्यक्रम के अध्यक्ष अजब सिंह बेनीवाल ने आए हुए अतिथिगण  कोच ,  रेफरी,  स्कूल मैनेजमेंट व खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया। 

WhatsApp Group Join Now