home page

सीडीएलयू गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के साथ साथ विद्यार्थियों को प्रत्येक प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए वचनबद्ध

 | 
CDL is committed to providing quality education along with providing every kind of facilities to the students

mahendra india news, new delhi
चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, CDLU सिरसा से सम्बन्धित महाविद्यालयों मे एनईपी 2020 को शैक्षणिक सत्र 2025-26 से प्रभावी ढंग से लागू करने के उदेश्य से डीन ऑफ कॉलेजिज कार्यालय द्वारा सोमवार को डिग्री कॉलेजिज के प्रीसींपलस् तथा एनईपी के नोडल ऑफिसरस् की कार्यशाला का आयोजन टैगोर लेक्चर थिएटर में किया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीन ऑफ कालेजिज प्रो0 राम मेहर दीक्षित ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 विजय कुमार ने इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए प्रोफेसर विजय कुमार ने कहा कि सीडीएलयू सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनने की ओर अग्रसर है।

उन्होंने कहा कि सीडीएलयू गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के साथ साथ विद्यार्थियों को प्रत्येक प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने विश्वविद्यालय की विभिन्न पहलक़दमियो के बारे में भी प्रतिभागियों को अवगत करवाया।
डीन ऑफ कालेजिज प्रोफेसर राम मेहर दीक्षित ने सभी का स्वागत किया और कहा कि कुलपति के दिशानिर्देशन में विश्वविद्यालय प्रगति के नीत नए आयाम स्थापित कर रहा है ।

उन्होंने कहा कि राज्य तथा केन्द्र सरकार की हिदायतों के अनुरूप शैक्षणिक सत्र 2025-26 से विश्वविद्यालय से सम्बन्धित महाविद्यालयो मे एनईपी 2020 के पाठयक्रम लागू करने के लिए वचनबद्ध है। इस सम्बन्ध मे डीन ऑफ कॉलेजिज कार्यालय द्वारा डायरेक्टर जनरल ऑफ हायर ऐजूकेशन तथा एनईपी से सम्बन्धित नवीनतम गाइडलाइनस समय-समय पर सम्बन्धित महाविद्यालयों मे समंप्रेषित किए गए है। उन्होंने कहा फिर भी यदि किसी महाविद्यालय को विषय संयोजन आदि से सम्बन्धित कोई भ्रान्ति है तो वे पूछ सकते है।  
इसके उपरांत एनईपी कोडिनेटर प्रो0 सुरेन्द्र सिंह ने यूजी लेवल पर सींगल मेजर, तथा मल्टीडिसीप्लीनरी कोर्सिज के बारे मे विस्तापूर्वक बताया और प्रैजनटेशन के माध्यम से डीजीएचई के पोर्टल संचालन के साथ-साथ विभिन्न विषयों के कम्बीनेशन के बारे मे जानकारी प्रदान की।

WhatsApp Group Join Now


इस कार्यशाला में डीन अकेडमिक अफेयरस प्रो0 सुरेश गहलावत, डीन ऑफ कॉलेजिज प्रो0 राम मेहर तथा विश्वविद्यालय के एनईपी कोडिनेटर प्रो0 सुरेन्द्र सिंह ने एनईपी से संबंधित नवीनतम जानकारी साँझा की। इस कार्यशाला में अलग-अलग डिग्री कोलेजिज के 90 प्रतिभागियों सहित विभिन्न विभागों के अध्यक्षों ने भाग लिया जिनमें कॉलेज प्रींसीपल के साथ साथ एनईपी नोडल ऑफिसरस् ने एनईपी 2020 के सफल क्रियांवयन के लिए अनेक सुझाव भी प्रदान किए।