home page

सीडीएलयू के बायोटेक्नोलॉजी विभाग के छात्रों ने सीएसआईआर-जेआरएफ परीक्षा में हासिल की राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष रैंकिंग

 | 
CDL University's Biotechnology Department students achieved top national rankings in CSIR-JRF exam

mahendra india news, new delhi
चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय, SIRSA के बायोटेक्नोलॉजी विभाग ने एक बार फिर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। विभाग के पाँच छात्रों ने प्रतिष्ठित सीएसआईआर जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) परीक्षा में ऑल इंडिया स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर शीर्ष रैंक हासिल   की है।


सीडीएलयू के डीन अकादमिक अफेयर्स एवं बायोटेक्नोलॉजी विभागाध्यक्ष, ने जानकारी साँझा करते  हुए बताया कि विभाग की छात्रा करीना कादियान (बैच 2022-24) ने ऑल इंडिया रैंक-1 प्राप्त की है, वहीं डॉ. प्रदीप कुमार (बैच 2009-11) ने रैंक-7, अंचल गोदारा (बैच 2023-25) ने रैंक-43, एकता (बैच 2019-21) ने रैंक-61 तथा इशु फौगाट (बैच 2023-25) ने रैंक-72 हासिल कर विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया है।


इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए डॉ. गहलावत ने कहा कि छात्रों की यह शानदार सफलता विभाग की शैक्षणिक उत्कृष्टता, उन्नत शोध कार्यों और समग्र विद्यार्थी विकास के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है। उन्होंने बताया कि विभाग लगातार प्रतिभाशाली छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए उच्च स्तरीय शिक्षा, अत्याधुनिक शोध सुविधाएं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन उपलब्ध कराता रहा है, जिससे छात्र राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में उल्लेखनीय उपलब्धियां अर्जित कर रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now


सीडीएलयू के कुलपति प्रो. विजय कुमार ने छात्रों, संकाय सदस्यों और बायोटेक्नोलॉजी विभाग को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि विभाग के छात्रों की यह असाधारण सफलता न केवल विश्वविद्यालय की शैक्षणिक प्रतिष्ठा को नई ऊंचाइयों पर ले जाती है, बल्कि सीडीएलयू को विज्ञान, शोध और नवाचार के क्षेत्र में एक अग्रणी संस्थान के रूप में स्थापित करती है