सीडीएलयू, शिक्षा विभाग की प्रो. डॉ. रंजीत कौर को सांस्कृतिक समन्वयक का कार्यभार सौंपा

 | 
डॉ. रंजीत कौर को सांस्कृतिक समन्वयक का कार्यभार सौंपा
Mahendra india news, new delhi

चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के कुलपति प्रोफेसर विजय कुमार द्वारा शिक्षा विभाग की प्रोफेसर डॉ. रंजीत कौर को युवा कल्याण निदेशालय कार्यालय में सांस्कृतिक समन्वयक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन को विश्वास है कि उनके नेतृत्व में विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक गतिविधियाँ और अधिक सृजनात्मक, समावेशी एवं प्रभावशाली होंगी।यह नियुक्ति विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक गतिविधियों के सुचारु एवं प्रभावी संचालन हेतु की गई है।


प्रो. डॉ. रंजीत कौर एक अनुभवी शिक्षाविद् हैं, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में एम एससी, एमएड, एवं पीएचडी की उपाधियाँ प्राप्त की हैं तथा यूजीसी-नेट एवं जेआरएफ भी उत्तीर्ण किया है। उन्हें 22 वर्षों का शिक्षण एवं 14 वर्षों का अनुसंधान अनुभव प्राप्त है। वे विभिन्न प्रशासनिक दायित्वों का भी सफलतापूर्वक निर्वहन कर चुकी हैं, जिनमें छात्रावास अधीक्षिका, डे-केयर केंद्र प्रभारी, डीन यूथ वेलफेयर समन्वयक, तथा महिला शिकायत प्रकोष्ठ की सदस्य सचिव जैसे दायित्व शामिल हैं।
उनका शोध कार्य शिक्षाशास्त्र, शैक्षिक मनोविज्ञान, शिक्षक शिक्षा, शैक्षिक प्रशासन एवं नेतृत्व जैसे विषयों पर केंद्रित है। वे अब तक 68 शोध पत्र प्रकाशित कर चुकी हैं, 60 प्रस्तुतियाँ दे चुकी हैं, 2 पुस्तकें एवं 4 पुस्तक अध्याय लिख चुकी हैं, साथ ही 3 शैक्षणिक टूल्स विकसित किए हैं। उनके मार्गदर्शन में 23 एमफिल एवं 12 पीएचडी शोधार्थियों ने शोध पूर्ण किया है।


वे विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद एवं अकादमिक परिषद की निर्वाचित सदस्य भी रह चुकी हैं। प्रो. कौर को वर्ष 2018 में विश्वविद्यालय द्वारा ‘सर्वश्रेष्ठ अध्यापक पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया तथा विभिन्न राष्ट्रीय युवा महोत्सवों में विश्वविद्यालय प्रतिनिधिमंडल की प्रभारी के रूप में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

WhatsApp Group Join Now
News Hub