home page

CDLU में राज्य युवा महोत्सव में विश्वविद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने वाले विजेताओं को किया सम्मानित

 | 
CDLU felicitated winners who brought laurels to the university at the national level at the State Youth Festival
mahendra india news, new delhi
चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के कुलगुरु कार्यालय के कमेटी रूम में शुक्रवार को राज्य युवा महोत्सव में विश्वविद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने वाले विजेताओं को कुलगुरु प्रो. विजय कुमार के कर कमलों से सम्मानित किया गया। राज्य युवा महोत्सव में विश्वविद्यालय की टीम ने ग्रुप सॉन्ग में प्रथम स्थान व हरियाणवी ग्रुप डांस में द्वितीय स्थान हासिल कर शानदार सफलता हासिल की और कुलगुरु के समक्ष अनुभव साँझा करते हुए विश्वविद्यालय की बेहतरी के लिए अनेक सुझाव दिये।


इस कार्यक्रम का संचालन युवा कल्याण निदेशक डॉ मंजू नेहरा द्वारा किया गया। कुलगुरु ने विजेता प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि सीडीएलयू के छात्रों ने अपनी कला, अनुशासन और मेहनत से यह उपलब्धि प्राप्त की है। यह विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक उत्कृष्टता और टीम भावना का प्रतीक है।

उन्होंने कहा कि किसी भी विश्वविद्यालय की पहचान वहां पर पढ़ने वाले विद्यार्थियों से होती है। जो विद्यार्थी सांस्कृतिक गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर भाग लेता है, उसके सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास होता है और उनके अंदर प्रबंधकीय दक्षता विकसित होती है जो ताउम्र उनके काम आती है। कुलगुरु ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने समय का सदुपयोग करना चाहिए और लक्ष्य निर्धारित करके जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी हित में नए रोजगारोन्मुखी व कला से संबंधित पाठ्यक्रम आगामी शैक्षणिक सत्र में विश्वविद्यालय में शुरू किये जाएंगे।  


इसके उपरांत निदेशक डॉ मंजू नेहरा ने निदेशालय की अनेक पहलकदमियों के बारे में बताया और कहा कि आगामी जनवरी माह में कल्चरल कोऑर्डिनेटर्स की एक बैठक का आयोजन विश्वविद्यालय प्रांगण में होगा और सीडीएलयू के विद्यार्थियों की सांस्कृतिक गतिविधियों को ओर बेहतर बनाने के लिए चर्चा की जाएगी।


इस अवसर पर कल्चरल कोऑर्डिनेटर प्रो. रणजीत कौर, जनसम्पर्क निदेशक डॉ अमित, सहायक युवा कल्याण निदेशक राजेश छिकारा, शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज की प्राचार्या डॉ गीता मोंगा व बॉयज़ कॉलेज के प्राचार्य डॉ दिलावर सिंह, कल्चरल कोऑर्डिनेटरो सहित प्रतिभागी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि प्रथम स्थान हासिल करने वाली टीम को एक लाख रुपये तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को पिछतर हजार रुपये का पुरस्कार आयोजकों द्वारा प्रदान किया गया।