सीडीएलयू सिरसा में बौद्धिक संपदा अधिकार उपकरणों के माध्यम से उपभोक्ता संरक्षण का वैश्वीकरण विषय पर हुआ ऑनलाइन व्याख्यान

 | 
Online lecture on Globalization of Consumer Protection through Intellectual Property Rights Instruments held at CDLU Sirsa
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में स्थित चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के विधि विभाग में "बौद्धिक संपदा अधिकार उपकरणों के माध्यम से उपभोक्ता संरक्षण का वैश्वीकरण" विषय पर एक ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान में इंडोनेशिया के पमुलंग विश्वविद्यालय के विधि संकाय की व्याख्याता डॉ. फेनी वुलंदारी ने अपना वक्तव्य दिया। 


सीडीएलयू के छात्रों ने इस व्याख्यान के माध्यम से नए विचारों और दृष्टिकोणों को जाना और वैश्विक स्तर पर उपभोक्ता संरक्षण से संबंधित मुद्दों पर जानकारी प्राप्त की। 

यह व्याख्यान विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण अनुभव साबित हुआ, जिससे उन्हें वैश्विक परिप्रेक्ष्य में उपभोक्ता अधिकारों के संरक्षण की समझ विकसित करने में मदद मिली। इस अवसर पर विधि विभाग के अध्यक्ष सहित अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे।