home page

दीवाली पर्व को लेकर सीडीएलयू में प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया गया

 | 
CDLU launched plastic-free campaign for Diwali festival

mahendra india news, new delhi
चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा की कंस्ट्रक्शन ब्रांच द्वारा दीवाली पर्व के उपलक्ष्य में “प्लास्टिक मुक्त अभियान” का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विजय कुमार के दिशा-निर्देशानुसार यह अभियान विश्वविद्यालय परिसर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की दिशा में एक सराहनीय पहल के रूप में आयोजित किया गया।


इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ सुनील कुमार, एक्ससियन राकेश गोदारा, पर्यावरण मामलों के सलाहकार मित्तर सैन गर्ग के मार्गदर्शन में तथा सुपरवाइजर रणबीर बंगड़वा, पूर्ण की अगुवाई में आयोजित इस अभियान के तहत कर्मचारियों व विद्यार्थियों ने बाईपास गेट के समीप एकत्र होकर परिसर के विभिन्न स्थलों से प्लास्टिक एवं अन्य कचरा एकत्र किया। सभी ने स्वच्छता के इस अभियान में उत्साहपूर्वक भाग लेकर विश्वविद्यालय के सौंदर्यीकरण में अपना योगदान दिया।


कुलगुरु प्रो. विजय कुमार ने कहा कि स्वच्छ और हरित परिसर न केवल हमारे पर्यावरण की सुरक्षा का प्रतीक है, बल्कि यह हमारी सामाजिक जिम्मेदारी का भी परिचायक है। प्लास्टिक मुक्त वातावरण हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ भविष्य सुनिश्चित करेगा।


इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी से अपील की कि वे अपने आस-पास के क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त रखने में सहयोग करें।

WhatsApp Group Join Now