home page

सीडीएलयू एनएसएस स्वयंसेवकों ने ऑपरेशन शील्ड में निभाई अहम भूमिका

 | 
Fake fertilizer companies caught by Rajasthan Agriculture Minister Meena used to supply goods in large quantities in Haryana as well: Aulakh
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में स्थित चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई ने केंद्र सरकार द्वारा आयोजित द्वितीय नागरिक सुरक्षा अभ्यास "ऑपरेशन शील्ड" में सक्रिय भागीदारी निभाई। 


यह अभ्यास नागरिक सुरक्षा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देश में 31 मई को आयोजित किया गया।  सीडीएलयू  के  कुलपति प्रो. विजय कुमार के मार्गदर्शन में तथा विश्वविद्यालय एनएसएस समन्वयक डॉ. रोहतास की अगुवाई में विश्वविद्यालय एवं इससे एफिलेटेड महाविद्यालयों के 35 से अधिक स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया। इस अभ्यास का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रभक्ति, जनजागरूकता एवं नागरिक सुरक्षा की भावना को प्रोत्साहित करना था।
स्वयंसेवकों को अभ्यास की रूपरेखा और महत्व की जानकारी देने हेतु जिला पुलिस लाइन, सिरसा में ब्रीफिंग मीटिंग आयोजित की गई। विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व  एनएसएस स्वयंसेवक भरत सिंह राठौड़ ने किया। विश्वविद्यालय के 26 स्वयंसेवकों के साथ ऐलनाबाद, डबवाली व सीएमके महाविद्यालय के स्वयंसेवकों ने भी भाग लिया।मुख्य प्रशिक्षक विक्की मेहरा, स्टोर सुपरिटेंडेंट राजेन्द्र गोदारा और सहायक बलवंत कुमार ने अभ्यास का संचालन किया। गृह रक्षी बल के सेंटर कमांडर पंकज जी ने भी अभ्यास के सफल संचालन में सहयोग किया।