CDLU पंजाबी साहित्य विषय पर नेशनल सेमिनार का आयोजन
CDLU organizes national seminar on Punjabi literature
mahendra india news, new delhi
चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के पंजाबी विभाग में भारतीय साहित्य अकादमी के सहयोग से आगामी 4 नवंबर को हरियाणा का पंजाबी साहित्य विषय पर एक नेशनल सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए विभाग की अध्यक्ष प्रो. रणजीत कौर ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. विजय कुमार के दिशा निर्देशन में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कार्यक्रम में उपस्थित समस्त जनों को हरियाणा के पंजाबी साहित्य के बारे में जानकारी प्रदान करना है।
विभाग के प्राध्यापक ग़ुरसाहिब सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में भारतीय साहित्य अकादमी दिल्ली से रवैल सिंह, डॉ पाल कौर (पंजाबी कवियत्री), प्रो. हरसिमरन सिंह रंधावा, डॉ सुखविंदर सिंह, डॉ कुलदीप सिंह, डॉ सुदर्शन गॉसो, डॉ सतनाम सिंह जैसल, डॉ रतन सिंह ढिल्लों, डॉ रमनप्रीत कौर, केसरा राम, डॉ हरविंदर सिंह, डॉ दिलराज सिंह एवं अन्य विद्वान पधार रहे हैं।
