home page

सीडीएलयू सिरसा में नए कानून में एफ आई आर में हुए बदलावों के बारे में दी जानकारी

 Information given about changes in FIR under new law in CDLU Sirsa
 | 
Information given about changes in FIR under new law in CDLU Sirsa
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में स्थित चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के विधि विभाग द्वारा नए आपराधिक कानून पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।  सीडीएलयू के कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक के मार्गदर्शन व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मुकेश कुमार गर्ग के दिशा निर्देशन में विधि विभाग द्वारा समय-समय पर विधि के विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। 


इसी कड़ी में आयोजित इस गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसके अंदर फ़तेहाबाद ज़िले के तैनात पुलिस इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर लेवल के अधिकारी शामिल थे। शुरुआत में असिस्टेंट प्रोफेसर वकील ने तीनों नए कानूनों के बारे में परिचित करवाया व बताया कि कानून में समय समय पर परिस्थितयो के अनुसार बदलाव आवश्यक है। उसी कड़ी में आपराधिक कानून में अहम बदलाव किए गए है। उसके बाद एलएलएम के विद्यार्थी सन्नी ने नए क़ानून में एफ आई आर में हुए बदलावों तथा बी.ए. एलएलबी.के अंतिम वर्ष के छात्र प्रदीप ने पुलिस रिपोर्ट में हुए बदलावों के बारे में विस्तारपूर्वक व्याख्यान दिया। बी.ए. एलएलबी. की छात्रा कशिश ने मुख्य बदलाव के बारे में व्याख्यान दिया और विभाग के विद्यार्थियों ने पुलिस अधिकारियों के साथ वन टू वन नए कानूनों पर बातचीत्त की ।


अंत में पुलिस कर्मचारियों ने अपने अपने विचार साँझा किए जिसमें मुख्य रूप से कंवर सिंह ने नए कानूनों में बदलाव से आयी जिम्मेवारियों के बारे में विद्यार्थियों को अपने विचार व्यक्त किए। इस गोष्ठी के सफल आयोजन में विभाग के प्राध्यापक डॉ विकास पुनिया, वकील मेहरा और सन्दीप बिस्ला ने अपनी अहम भूमिका निभाई।

WhatsApp Group Join Now