सीडीएलयू सिरसा एनसीसी ईकाई द्वारा पर्यावरण प्रदूषण के प्रति किया जागरूक, निकाली जागरूकता रैली

हरियाणा के सिरसा में स्थित चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा में एनसीसी ईकाई द्वारा पर्यावरण प्रदूषण के प्रति जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का आयोजन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नरसी राम बिश्नोई के नेतृत्व में व तीन हरियाणा गर्ल्स बटालियन एनसीसी हिसार के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल ज्ञान प्रकाश पांडे के निर्देशानुसार में किया गया। रैली में एनसीसी कैडेट्स ने पर्यावरण प्रदूषण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए नारे लगाए और लोगों को जागरूक किया। इस रैली के मुख्य उद्देश्य थे पर्यावरण प्रदूषण के प्रति जागरूकता फैलाना, लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित करना तथा पर्यावरण प्रदूषण के कारणों और निवारण के उपायों पर चर्चा करना। रैली के दौरान एनसीसी कैडेट्स ने पर्यावरण प्रदूषण के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए कई गतिविधियों का आयोजन किया, जिनमें पोस्टर प्रतियोगिता, स्लोगन लेखन, निबंध व भाषण के साथ नारे लगाना शामिल था।
इस उपलक्ष्य पर एनसीसी कैडेट्स द्वारा विश्वविद्यालय के हर्बल पार्क की सफाई कर पर्यावरण संरक्षण व पर्यावरण को दूषित न करने का संदेश दिया गया। इस रैली में एनसीसी केयर टेकर प्रोफेसर रचना अहलावत व एनसीसी इंस्ट्रक्टर मिस सोनिका उपस्थित रहे। प्रोफेसर रचना अहलावत द्वारा कैडेट्स को उनकी गतिविधियों के लिए प्रोत्साहित किया गया व पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि पर्यावरण प्रदूषण इक गंभीर समस्या है जिसका समाधान हम सभी के सहयोग से ही संभव है। हमें अपने दैनिक जीवन में पर्यावरण संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाने चाहिए।