सीडीएलयू सिरसा की प्रोफेसर सुनीता सुखीजा की पुस्तक पर्सनेलिटी डेवलपमेंट का हुआ विमोचन

हरियाणा में सिरसा स्थित चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग में कार्यरत प्रोफेसर सुनीता सुखीजा द्वारा रचित पर्सनेलिटी डेवलपमेंट पुस्तक का विमोचन कुलपति प्रोफेसर नरसी राम बिश्नोई, कुलसचिव डॉ. राजेश बंसल तथा डीन ऑफ कॉलेजेज प्रोफेसर आरती गौड़ द्वारा कुलपति कार्यालय में किया गया।
सीडीएलयू के कुलपति प्रोफेसर नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में सॉफ्ट स्किल्स किसी भी छात्र के लिए उतनी ही महत्वपूर्ण हैं जितनी उनकी तकनीकी या अकादमिक दक्षता। प्रभावी संचार, नेतृत्व क्षमता, समय प्रबंधन और आत्मविश्वास न केवल नौकरी प्राप्त करने में सहायक होते हैं, बल्कि कार्यस्थल पर भी सफलता सुनिश्चित करते हैं। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि प्रोफेसर सुनीता सुखीजा की यह पुस्तक विद्यार्थियों को सॉफ्ट स्किल्स को विकसित करने में मार्गदर्शन प्रदान करेगी और उन्हें बेहतर पेशेवर बनने में सहायता करेगी। उन्होंने आगे कहा कि किताबें ज्ञान का सबसे विश्वसनीय स्रोत होती हैं और यह पुस्तक न केवल विद्यार्थियों के लिए बल्कि शोधार्थियों और प्रोफेशनल्स के लिए भी उपयोगी सिद्ध होगी। नई शिक्षा नीति के तहत इस तरह की पुस्तकों कीआवश्यकता और भी अधिक बढ़ गई है, क्योंकि ये विद्यार्थियों को व्यावसायिक जीवन के लिए तैयार करती हैं।
इस अवसर पर प्रोफेसर सुनीता सुखीजा ने बताया कि यह पुस्तक उन सभी विद्यार्थियों के लिए लाभदायक है, जो नौकरी पाना चाहते हैं, क्योंकि इसमें इंटरव्यू स्किल्स, लीडरशिप स्किल्स, टाइम मैनेजमेंट तथा स्ट्रेस मैनेजमेंट के बारे में विस्तार से बताया गया है। इस पुस्तक के अध्याय एमबीए, एमकॉम, बीकॉम तथा बीबीए पाठ्यक्रमों के ओपन इलेक्टिव सब्जेक्ट के पर्सनेलिटी डेवलपमेंट सिलेबस के आधार पर तैयार किए गए हैं।इस अवसर पर विभाग के प्राध्यापक डॉ. अमित कुमार और सचिन भी मौजूद रहे।