सीडीएलयू सिरसा की टीम ने राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता में जीता बेस्ट मेमोरियल अवार्ड, महक वर्मा को चुना गया बेस्ट स्पीकर

 | 
CDLU Sirsa team won the Best Memorial Award in the National Moot Court Competition, Mehak Verma was selected as the Best Speaker
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में स्थित चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के विधि विभाग की मूट कोर्ट टीम ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए स्वामी देवी दयाल लॉ कॉलेज, पंचकूला द्वारा आयोजित राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता में "बेस्ट मेमोरियल अवार्ड" एवं "बेस्ट स्पीकर अवार्ड" अपने नाम किए। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई के मार्गदर्शन व विभागाध्यक्ष प्रो. मुकेश गर्ग के दिशा निर्देशन में विभाग की टीम  द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया जाता है। 


इसी कड़ी में विधि विभाग की मूट कोर्ट की टीम ने असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विकास पूनिया के नेतृत्व में स्वामी देवी दयाल लॉ कॉलेज पंचकूला द्वारा आयोजित राष्ट्रीय मुट कोर्ट प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में उत्कर्ष प्रदर्शन करते हुए विभाग की टीम जिसमे एलएलबी प्रथम वर्ष से महक वर्मा व निखिल मेहता तथा बीएएलएलबी प्रथम वर्ष से रितिका भड़ाना ने दो अवार्ड अपने नाम किये।  


जिसमें टीम के नाम बेस्ट मेमोरियल अवार्ड व टीम की सदस्य महक वर्मा को बेस्ट स्पीकर अवार्ड से नवाजा गया।राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि व जज की भूमिका पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के माननीय न्यायाधीश श्रीआलोक जैन व अधिवक्ता ऐडीएस सुखीजा ने निभाई।  माननीय न्यायाधीश श्री आलोक जैन व स्वामी देवी दयाल लॉ कॉलेज की प्रिसिंपल डा. रिचा रंजन ने विजेता टीम को मेडल पहनकर वह मोमेंटो देकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। डॉ. विकास पूनिया ने बताया की विधि विभाग की टीम विभिन्न प्रतियोगिताओं में जीत हासिल कर अपना नाम कर चुकी है। इससे पहले भी विधि विभाग की टीम ने राष्ट्रीय क्राईम सीन इन्वेस्टिगेशन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया था।विधि संकाय के डीन प्रोफेसर अशोक तथा विभाग के सभी प्राध्यापको विजेता टीम को बधाई दी व उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।

WhatsApp Group Join Now