सीडीएलयू सिरसा की पहली मेरिट सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड

 | 
CDLU Sirsa's first merit list uploaded on university website

सिरसा की सीडीएलयू चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के स्नातक सत्र के विभिन्न पाठ्यक्रमों की पहली मेरिट सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड की गई। यूनिवर्सिटी स्कूल फॉर ग्रेजुएट स्टडीज के विभिन्न पाठ्यक्रमों के बीएससी फिजिक्स में अधिकतम मेरिट 96 प्रतिशत रही व न्यूनतम 61.5 प्रतिशत रही। इसी प्रकार बीएससी मेथेमेटिक्स प्रोग्राम में अधिकतम मेरिट 100 प्रतिशत रही व न्यूनतम 65 प्रतिशत रही। इसी प्रकार बीएससी फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी प्रोग्राम में अधिकतम मेरिट 96 प्रतिशत रही व न्यूनतम 71 प्रतिशत रही। 


इसी प्रकार बीएससी फैशन डिज़ाइन एंड लाइफ स्टाइल टेक्नोलॉजी प्रोग्राम में अधिकतम मेरिट 99 प्रतिशत रही व न्यूनतम 74.8 प्रतिशत रही। बीएससी डाटा साईस में अधिकतम मेरिट 95.8 प्रतिशत रही व न्यूनतम 71.2  प्रतिशत् रही।
इसी प्रकार बी ए इकोनॉमिक्स एण्ड फाइनैंस प्रोग्राम में अधिकतम मेरिट 102.6 प्रतिशत् रही व न्यूनतम 76 प्रतिशत् रही।  बीए पंत्रकारिता एवम् जनंसचार पाठयक्रम में अधिकतम मेरिट 86.6 प्रतिशत रही व न्यूनतम 60.2 प्रतिशत रही। बैचलर ऑफ परफार्मिंग आर्ट्स प्रोग्राम में अधिकतम मेरिट 86.2 प्रतिशत् रही व न्यूनतम 73.6  प्रतिशत् रही। बैचलर ऑफ सोशल वर्क प्रोग्राम में अधिकतम मेरिट 96.2 प्रतिशत् रही व न्यूनतम 58.59 प्रतिशत् रही। बीकॉम पाठयक्रम में अधिकतम मेरिट 104.6 प्रतिशत् रही व न्यूनतम 72.2 प्रतिशत रही। 


बीबीए पाठयक्रम में अधिकतम मेरिट 99.4 प्रतिशत् रही व न्यूनतम 56.8 प्रतिशत् रही। बीबीए पाठयक्रम में अधिकतम मेरिट 97.8 प्रतिशत् रही व न्यूनतम 70.39 प्रतिशत् रही।  इन सभी सफल प्रतिभागियों को 17 जुलाई 2025 को सायं 5 बजे तक फीस ऑनलाइन फीस जमा करवानी होगी।

News Hub