home page

सीडीएलयू के छात्रों ने देहरादून की दून यूनिवर्सिटी, गुच्चू पानी, केम्पटी फॉल का किया शैक्षणिक भ्रमण

 | 
CDLU students made an educational tour to Dehradun's Doon University, Gucchu Pani, Kempty Falls
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने हाल ही में तीन दिन का शैक्षणिक और सांस्कृतिक भ्रमण किया। इस भ्रमण का आयोजन विभाग के अध्यक्ष डॉ. सुखविंदर के नेतृत्व में किया गया जिसमें बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस व मास्टर्स ऑफ लाइब्रेरी साइंस के विद्यार्थियों ने देहरादून की दून यूनिवर्सिटी, गुच्चू पानी (मसूरी), केम्पटी फॉल ,शिव मंदिर देहरादून, त्रिवेणी घाट, लक्ष्मण झूला का भ्रमण किया।


यह शैक्षणिक भ्रमण विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नरसी राम बिश्नोई और कुलसचिव डॉ. राजेश कुमार बंसल के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। डॉ. सुखविंदर ने बताया कि इस भ्रमण से विद्यार्थियों को अन्य विश्वविद्यालयों को देखने और उनकी कार्यप्रणालियों को समझने का अवसर मिला, जो उनके व्यक्तिगत, शैक्षणिक और सांस्कृतिक विकास के लिए बेहद लाभकारी साबित होगा। इस भ्रमण के दौरान विभाग के प्राध्यापक डॉ. राजीव और सुशीला को इस यात्रा का प्रभारी नियुक्त किया गया। सहायक रामप्रताप राठी ने विद्यार्थियों के साथ यह यात्रा सफलतापूर्वक पूरी की।