सीडीएलयू के छात्रों ने समस्याओं को लेकर कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन, दो दिन का दिया अल्टीमेटम

हरियाणा के सिरसा में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के कुलसचिव डा. राजेश कुमार बांसल को छात्र नेता विजय अरोड़ा एवं छात्र नेता सतबीर साहनी (टीम सुमित मेहता सिरसा) के नेतृत्व में विद्यार्थियों की समस्याओं को लेकर मांग पत्र सौंपा गया।
उन्होंने बताया कि सीडीएलयू कि ऑफ शिल वेबसाइट पिछले एक सप्ताह से ठप है, जिसकी वजह से विद्यार्थियों को परीक्षा रीअपीयर फॉर्म भरने, फीस जमा करने, माइग्रेशन प्राप्त करने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है व जिन विद्यार्थियों के रिजल्ट आ चुके थे, उन विद्यार्थियों को रिवैल्युएशन फॉर्म भरने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सॉ टवेयर में तकनीकी समस्याओं की वजह से विद्यार्थियों को समस्या देखने को मिली। इस वजह से विद्यार्थियों के हित को देखते हुए रिअपीयर फॉर्म भरने की डेट को आगे बढ़ाया जाए। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के अंदर पुलिस प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों के चालान कैंपस के अंदर काटे जा रहे हैं, जिसको लेकर विश्वविद्यालय के कुलसचिव को अवगत करवाया गया।
विवि के कुलसचिव ने आश्वासन देते हुए कहा कि सॉ टवेयर संबंधित समस्या को दो दिनों में ठीक कर दिया जाएगा व इसके साथ-साथ रिअपीयर फॉर्म भरने की लास्ट डेट को भी आगे बढ़ा दिया जाएगा व जिन विद्यार्थियों की रिवैल्युएशन फॉर्म भरने की डेट निकल चुकी है, उन विद्यार्थियों की रिवैल्युएशन डेट की फॉर्म बढ़ा दी जाएगी। इसके साथ चालान काटने के मामले को लेकर कुलसचिव डा. राजेश कुमार बांसल ने तुरंत प्रभाव से विश्वविद्यालय के सिक्योरिटी इंचार्ज डा. हेमंत सिंह को फोन किया व टैगोर भवन के सामने 12 बजे से 12.30 के बीच की सीसीटीवी फुटेज निकालने को लेकर आदेश दिए, ताकि एसपी को अवगत करवाकर स ती से कार्रवाही की जा सके। इस मोकै पर छात्र नेता विजय अरोडा व सतबीर सहनी ने विवि प्रशासन को समस्याओं के निवारण के लिए दो दिन का अल्टीमेटम दिया है, अगर विवि प्रशासन दो दिन में विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान नहीं करती तो आंदोलन का रूख अपनाया जाएगा। इस मौके पर छात्र श्रवण, साहिल दहिया, मोनू बाजिया, सचिन, आजाद सिंह, राजेंद्र सिंह, अंकित, अनमोल, चंदन सोनी उपस्थित रहे।