home page

सीडीएलयू के छात्रों ने रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर कुलपति को सौंपा ज्ञापन

 | 
CDLU students submitted a memorandum to the Vice Chancellor regarding the discrepancy in the results
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में चौ: देवीलाल विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के रिजल्ट के साथ हो रही बार-बार छेड़छाड़ को लेकर विद्यार्थियों ने बुधवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई को एक ज्ञापन सौंपा। सुनील शास्त्री प्रदेश सहमंत्री अभाविप, नगर मंत्री युवराज चावला, दिशा प्रांत कार्यसमिति सदस्य व अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि पिछले लंबे समय से विश्वविद्यालय की रिजल्ट ब्रांच में सभी कक्षाओं के रिजल्ट में बदलाव किया जा रहा है। 


2022 से आज तक रिजल्ट में बहुत बार छेड़छाड़ हुई है। उन्होंने बताया कि जिस विद्यार्थी का यूनिवर्सिटी में एडमिशन नहीं हुआ, उसकी डिग्री तक सामने आई है, जोकि रिजल्ट ब्रांच की कारगुजारी को साफ दर्शा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी कुछ दिन पहले भी पुराने कर्मचारी जोकि एक साल से यूनिवर्सिटी में नहीं है, उस की आईडी से छात्र के रिजल्ट में गड़बड़ी की गई। 27 नवंबर 2023 को रिजल्ट में गड़बड़ी हुई, विरोध भी हुआ, लेकिन जांच के नाम पर शून्यता रही। कुछ दिन पहले 07 मार्च 2025 को बच्चों के रिजल्ट में गड़बड़ी की गई, जो विद्यार्थी विश्वविद्यालय में नहीं है, उनके नाम से डीएमसी व डिग्री बनाई गई, जिससे विद्यार्थियों में रिजल्ट ब्रांच के साथ-साथ विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ गहरा रोष है। उन्होंने कहा कि अगर इसी प्रकार से बिना दाखिले के डीएमसी व डिग्रियां बनती रही तो मेहनती करियर को लेकर शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों का क्या होगा। उनका करियर चौपट हो जाएगा। विश्वविद्यालय प्रबंधन को चाहिए कि वो इस प्रकार की गतिविधियों पर अंकुश लगाकर दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करें।