home page

सीडीएलयू के छात्रों ने किया धमाल, राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय का किया नाम रोशन

 
CDLU University students performed brilliantly and brought laurels to the university at national level
 | 
 CDL University students performed brilliantly and brought laurels to the university at national level
mahendra india news, new delhi

एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा में आयोजित 38 वें ए.आई.यू.इंटर यूनिवर्सिटी राष्ट्रीय युवा महोत्सव की विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में हरियाणा के सिरसा में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए विश्वविद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया। सीडीएलयू के इस दल ने फोल्क डांस प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल करके राष्ट्रीय चैंपियन का ख़िताब जीता है।


विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नरसी राम बिश्नोई ने युवा कल्याण निदेशालय एवं विद्यार्थियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि सीडीएलयू ने अपनी उत्कृष्टता को साबित किया है। हमारे छात्रों ने 100त्न उत्कृष्ट परिणाम दिए हैं, जो उनके समर्पण और मेहनत का परिणाम है। हमें अपने छात्रों पर गर्व है और यह विश्वविद्यालय के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है।

सीडीएलयू की युवा कल्याण निदेशक डॉ मंजू नेहरा ने बताया कि यह युवा महोत्सव 3 मार्च से 7 मार्च, 2025 तक एमिटी यूनिवर्सिटी में आयोजित हुआ जिसमें 148 यूनिवर्सिटीज ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नरसी राम बिश्नोई के दिशा निर्देशन में तथा सीडीएलयू के कुलसचिव डॉ राजेश कुमार बंसल के मार्ग दर्शन में सीडीएलयू द्वारा 9 इवेंट्स में टीमें भेजी गई थी और सभी टीमों ने पुरस्कार अर्जित कर एक नया रिकॉर्ड कायम किया।  

WhatsApp Group Join Now


उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की टीम ने फोल्क डांस में प्रथम स्थान हासिल कर राष्ट्रीय चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। इसके अलावा, फोल्क ऑर्केस्ट्रा और माइम (थिएटर) में द्वितीय स्थान, वेस्टर्न ग्रुप सांग तथा वेस्टर्न वोकल सोलो व मेहंदी प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त कार्टूनिंग में दूसरा स्थान, पोस्टर मार्किंग में तीसरा स्थान व म्यूजिक परसेकशन में दूसरा स्थान प्राप्त किया। डॉ मंजू नेहरा ने बताया कि इससे पहले भी हिसार में आयोजित  38वें ए.आई.यू. इंटर यूनिवर्सिटी नॉर्थ-वेस्ट ज़ोन यूथ फेस्टिवल में भी बेहतर प्रदर्शन किया था। इस दल की अगुवाई युवा कल्याण निदेशक डॉ मंजू नेहरा व सहायक युवा कल्याण निदेशक राजेश छिकारा द्वारा की गई।