home page

दिल्ली विधानसभा चुनाव में मनजिंद्र सिंह सिरसा की जीत पर उनके पैतृक गांव बाजेकां में जश्न का माहौल

 | 
Celebratory atmosphere in his native village Bajekan on the victory of Manjinder Singh Sirsa in Delhi Assembly elections
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में गांव बाजेका के अंदर दिल्ली चुनाव में मनजिंद्र सिंह सिरसा को मिली जीत को लेकर उनके जश्न का माहौल देखने को मिला। सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र कंग ने मनजिंद्र सिंह को जीत की बधाई देते हुए कहा कि उनकी जीत गांव का गौरव है। इस दौरान लोगों को मिठाई बांटी गई। वहीं ढोल की थाप पर ग्रामीणों ने नाचकर खुशी मनाई।


सरपंच प्रतिनिधि कंग ने बताया कि मनजिंद्र सिंह सिरसा एक सुलझे हुए राजनीतिज्ञ के साथ-साथ समाजसेवी इन्सान हैं। दिल्ली चुनाव में राजौरी गार्डन से विधानसभा चुनाव में मनजिंद्र सिंह ने 18 हजार से ज्यादा वोटों से विजय हासिल की है। मुझे भी उनके चुनाव प्रचार में जाने का अवसर मिला। कंग ने कहा कि उनकी जीत बाजेकां गांव के लिए गर्व की बात है। 

शनिवार दोपहर को जैसे ही मनजिंद्र सिंह की जीत की खबर आई तो ग्रामीण बड़ी सं या में बाजेकां गांव के पंचायत घर में एकत्रित हो गए। इस दौरान ढोल की थाप पर ग्रामीणों ने नाचते हुए जमकर खुशी मनाई। लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई भी खिलाई। सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र कंग ने कहा कि मनजिंद्र सिंह की जीत बाजेकां गांव के लिए गर्व का विषय है, क्योंकि उन्होंने गांव के विकास में भरपूर सहयोग दिया है। बता दें कि मनजिंद्र सिंह सिरसा का अपने पैतृक गांव से बेहद लगाव रहा है। उन्होंने गांव के विकास में अहम भूमिका निभाई है।
 

WhatsApp Group Join Now