केंद्र सरकार को इनकम टैक्स पर 10 लाख रुपये तक की वार्षिक छूट केंद्रीय बजट में देनी चाहिए, जीएसटी में सलीकरण करके टैक्स की दरें कम करें: बजरंग गर्ग
व्यापारी प्रतिनिधियों की मीटिंग अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में केंद्र सरकार द्वारा केन्द्रीय बजट में इनकम टैक्स व जीएसटी में छूट देने की मांग की गई। व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मु य महासचिव बजरंग गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार को देश में बढ़ती महंगाई को देखते हुए इनकम टैक्स की टैक्स स्लैब की दरों में छूट दी जाए। केंद्र सरकार को इनकम टैक्स पर 10 लाख रुपए तक की वार्षिक छूट केन्द्रीय बजट में देनी चाहिए और अधिकतम इनकम टैक्स की दरें 25 % तक कि जाए, जबकि कॉर्पोरेट में इनकम टैक्स 25 % है और आम जनता से केंद्र सरकार 30 % इनकम टैक्स ले रही है, जो उचित नहीं है। आम जनता पर टैक्स अधिक होने की बजाएं कम होना चाहिए।
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार बार-बार टैक्सों में बढ़ोतरी कर रही है। जिसके कारण देश व प्रदेश में लगातार महंगाई बढ़ रही है। आज आम जनता महंगाई के बोझ के तले दबती जा रही है। आज खाद्य व जरूरत के सामान पर 50 %से 150 प्रतिशत तक महंगी हो गई है। बजरंग गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार को जीएसटी में सरलीकरण करके टैक्स की दरें कम करनी चाहिए। जीएसटी की दरों में 2 प्रकार की स्लैब से Óयादा नहीं होनी चाहिए। जिसमें आम उपयोग में आने वाली वस्तुओं पर 5 प्रतिशत जीएसटी व जनरल गुड्स पर अधिकतम 15 % से Óयादा GST नहीं होनी चाहिए। देश में टैक्स की दरें कम होने से व्यापार व उद्योग बढ़ेगा और व्यापार व उद्योगों के माध्यम से लाखों बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। जिससे काफी हद तक देश व प्रदेश में बेरोजगारी कम होगी। इस अवसर पर व्यापार मंडल जिला प्रधान व प्रदेश महासचिव हीरालाल शर्मा, सिरसा शहरी प्रधान कीर्ति गर्ग, प्रदेश उप प्रधान आनंद बियानी, युवा प्रधान संदीप मिढ़ा जिला उपप्रधान अंजनी कनोडिया, प्रदेश सचिव सुधीर ललित, महासचिव अश्विनी बंसल, भीम सिंगला, पवन स्वामी, नरेश जिंदल, रमेश ग्रोवर, जयप्रकाश भोलुसरिया, सतीश गोयल, प्रदेश युवा प्रभारी राहुल गर्ग आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे। फोटो: