home page

द सिरसा स्कूल में मेधावी छात्रों के सम्मान में समारोह : विद्यार्थियों ने चौ. देवीलाल के सपने को किया साकार: डा. जयप्रकाश

 | 
Ceremony in honour of meritorious students at The Sirsa School: Students made Choudhary Devi Lal's dream come true: Dr. Jaiprakash
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में स्थित द सिरसा स्कूल में महान उपलब्धियां, महान प्रयासों से जन्म लेती है और सिरसा स्कूल के छात्रों ने इसे अपनी उत्कृष्टता से सिद्ध कर दिखाया है। इसी संदेश के साथ द सिरसा स्कूल ने कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों के सम्मान में एक भव्य पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया। 


इस गरिमामयी कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई, जिसे मुख्य अतिथि डा. जय प्रकाश हुड्डा, निदेशक जनरल, जेसीडी विद्यापीठ ने संपन्न किया। इस अवसर पर स्कूल की निदेशक प्राचार्या मनीषा गोदारा, डा. सुधांशु गुप्ता (रजिस्ट्रार जेसीडी) तथा जूनियर विंग की प्रधानाध्यापिका कंवलजीत कौर विरक भी मंच पर उपस्थित रहीं। इन सभी विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति ने समारोह की शोभा को चार चांद लगा दिए। डा. जय प्रकाश हुड्डा ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि यह देखकर गर्व होता है कि चौधरी देवी लाल का जेसीडी और सिरसा स्कूल के लिए जो सपना था, वह आज हमारे छात्रों और शिक्षकों की मेहनत से साकार हो रहा है। उनके शब्दों ने छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों में ऊर्जा और उत्साह का संचार किया।


विद्यालय की निदेशिका व प्राचार्या मनीषा गोदारा के नेतृत्व में यह उत्कृष्टता की यात्रा निरंतर आगे बढ़ रही है। उनका शिक्षा के प्रति जुनून, दूरदर्शी नेतृत्व और स पूर्ण विकास के प्रति समर्पण ने सिरसा स्कूल को एक मूल्य-आधारित ज्ञान केंद्र में परिवर्तित कर दिया है। उन्होंने इस अवसर पर यह भी घोषणा की ग्यारहवीं कक्षा में दाखिला लेने वाले उन्हीं छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी, जिन्हें दसवी कक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। यह आयोजन केवल उपलब्धियों का उत्सव नहीं था, बल्कि भविष्य की प्रेरणा और शिक्षा के स्तर को और ऊंचा उठाने की सामूहिक प्रतिबद्धता का प्रतीक भी बना। सिरसा स्कूल के सभी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को हार्दिक बधाई आपकी मेहनत और समर्पण वास्तव में प्रेरणादायक है।

WhatsApp Group Join Now