home page

पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सिरसा में प्रशिक्षणार्थियों को वितरित किए सर्टिफिकेट

 | 
Certificates distributed to trainees at PNB Rural Self-Employment Training Institute, Sirsa

mahendra india news, new delhi
सिरसा। पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सिरसा में आयोजित मशरूम की खेती के प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया। शिविर में प्रतिभागिता करने वाले 28 प्रशिक्षणार्थियों को मशरूम खेती प्रशिक्षण के सर्टिफिकेट निदेशक जितेश कंबोज ने अपने हाथों से देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण शिविर में सीखे गए रोजगारपरक क्रियाकलापों से प्रशिक्षणार्थी जो कुछ भी सीखते हैं, उससे वे बाहर जाकर अपना स्वयं का रोजगार चला सकते हैं। निदेशक कंबोज ने कहा कि कुशलता से स्वरोजगार करने के लिए बैंक द्वारा तय मानदंडों के अनुसार ऋण दिया जाता है।

उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वयं का रोजगार शुरू कर अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए प्रेरित किया। जितेश कंबोज ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए जीवन में सदा आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया।

WhatsApp Group Join Now

इस मौके पर ट्रेनर विनीता राजपूत ने बताया कि इस शिविर में प्रशिक्षणार्थियों ने मशरूम की खेती का प्रशिक्षण लिया है। यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद वे अपना स्वयं का रोजगार शुरू कर बेहतर तरीके से अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकते हैं। 15 दिसंबर से ब्यूटी पार्लर, सिलाई-कढ़ाई, पशुपालन व कंप्यूटर अकाउंट के बैच को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस मौके पर दलबीर सिंह व राकेश कुमार सहित अन्य स्टाफ  सदस्य उपस्थित थे।