CET सरकार के प्रबंधों के कायल हुए परीक्षार्थी, बोले- इससे बेहतर प्रबंध नहीं हो सकते, परिवहन व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर सरकार का जताया आभार

 | 
CET candidates were impressed with the arrangements made by the government, said that better arrangements could not have been made than this, expressed gratitude to the government for the transport and other arrangements
 Mahendra india news, new delhi

हरियाणा सरकार व जिला प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों की सुविधा के लिए किए गए इंतजाम से सीईटी परीक्षार्थी व उनके अभिभावक बेहद संतुष्ट नजर आए और वे मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की प्रशंसा करते दिखे। सरकार द्वारा परीक्षार्थियों को उनके शहर-गांव से परीक्षा केंद्र तक दी गई निशुल्क यात्रा सुविधा से परीक्षार्थियों के चेहरे पर संतुष्टि का भाव नजर आया। परीक्षार्थियों ने कहा कि मुख्यमंत्री की जनहितैषी सोच के कारण परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आई है, इसके लिए वे प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हैं।

 
1. टोहाना से आए परीक्षार्थी निर्मल सिंह ने बताया कि बहुत ही अच्छी व्यवस्था रही। सभी परीक्षार्थियों को एक स्थान पर एकत्रित करना और वहां उनके लिए चाय व नाश्ते की व्यवस्था की गई। इसके बाद उन्हें परीक्षा केंद्रों पर छोडऩा और परीक्षा के बाद उनके घर तक वापिस पहुंचाना, यह सरकार की बहुत ही अच्छी व्यवस्था है। यदि सरकार यह व्यवस्था न करती तो आज सभी परीक्षार्थी बहुत परेशान होते। इसके लिए प्रदेश सरकार के इस कदम की प्रशंसा की और धन्यवाद करते हैं।

 

2. सीईटी परीक्षा में अभ्यार्थियों की सुविधा के लिए तमाम प्रबन्ध प्रशासन की ओर से किए गए हैं। फतेहाबाद के एक गांव से आए अभ्यर्थी ने बताया कि सरकार ने सीईटी परीक्षा के लिए बहुत बढिय़ा व्यवस्था की है। मैं मेरे गांव से बस में आया और यहां सिरसा पुलिसलाइन से सेंटर तक बस सुविधा मिली। वे इसके लिए सरकार और प्रशासन का धन्यवाद करते हैं।
 

WhatsApp Group Join Now

3. फतेहाबाद के गांव सिंघानी से आई परीक्षार्थी ने बताया कि सरकार व प्रशासन द्वारा बहुत अच्छे प्रबंध किए गए हैं। उन्हें परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में किसी भी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हुई।
 

4. फतेहाबाद से आई परीक्षार्थी प्रियंका ने कहा कि सरकार ने परीक्षार्थियों के लिए जो सुविधा की है, उसे देखकर बहुत अच्छा लगा। गांव से सेंटर तक पहुंचने में उन्हें किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना पड़ा।
 

5. फतेहाबाद के जाखल से आए परीक्षार्थी ने बताया कि सरकार ने बहत ही बढिय़ा सुविधा की है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने सेंटर पर ले जाने के साथ-साथ परीक्षार्थियों के लिए चाय व भोजन की व्यवस्था भी की है, जोकि बहुत ही सराहनीय है।
 

6. सिरसा में सीईटी परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों को सेंटर तक पहुंचाने में पुलिस ने भी सहयोग किया। फतेहाबाद र्से आइं परीक्षार्थियों ने बताया कि उन्होंने डायल 112 पर कॉल कर मदद मांगी, तो तुरंत पुलिस की गाड़ी उनके पास पहुंच गई और हमें गाड़ी में बैठाकर सेंटर तक छोडक़र आए। उन्होंने इसके लिए पुलिस प्रशासन का धन्यवाद किया।
 

7. फतेहाबाद के टोहाना से आए परीक्षार्थी पुलकित ने बताया कि प्रशासन ने परीक्षार्थियों के लिए सेंटर पर ले जाने व वापिस लाने की बेहतर परिवहन व्यवस्था की हुई है। इसे देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा और मैं सरकार का धन्यवाद करता हूं।
8. हिसार परीक्षा देकर लौटे सिरसा के सुनील कुमार ने कहा कि सरकार ने बेहतरीन प्रबंध किए। परिवहन से लेकर परीक्षा केंद्र तक सब व्यवस्थाएं बहुत अच्छी थी, प्रबंधों में कोई कमी नहीं थी।
9. हिसार से परीक्षा देकर लौटे विक्रम ने कहा कि उन्हें आने-जाने में कोई परेशानी नहीं हुई। सरकार ने बहुत अच्छी व्यवस्था की है।


10. ऐलनाबाद से परीक्षार्थी सुनील कुमार ने बताया कि सरकार की ओर से प्रबंध करने में कोई कमी नहीं छोड़ी गई। महिला व पुरूष परीक्षार्थियों के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं रही है। ठहरने व परिवहन की दोनों की बहुत अच्छी व्यवस्था रही।
11. हिसार से परीक्षा देकर लौटे पवन कुमार ने बताया कि नजदीकी पिकअप प्वाइंट से परिवहन की सुविधा उपलब्ध करवाई गई और परीक्षा के बाद वापिस गंतव्य स्थान पर पहुंचने का प्रबंध किया गया है। ऐसी व्यवस्था देखकर सरकार के अच्छे प्रबंधों की अनुभूति होती है।


12. ऐलनाबाद निवासी निशा रानी ने बताया कि उनका पेपर हिसार में था। परीक्षार्थी को सबसे अधिक परेशानी परिवहन को लेकर आती है, लेकिन इस बार व्यवस्थाएं बहुत अच्छी थी। किसी भी परीक्षार्थी को कोई परेशानी नहीं दिखाई दी। सरकार और प्रशासन के अच्छे प्रबंधों के लिए धन्यवाद।
13. फतेहाबाद के भूना निवासी प्रियंका ने कहा कि बहुत अच्छी व्यवस्थाएं सरकार की ओर से की गई गई, इसके लिए वे धन्यवाद करती हैं। परीक्षार्थियों को सरकार ने परेशानी नहीं आने दी। परिवहन व दूसरी सभी व्यवस्थाएं बहुत अच्छी रही, किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आई।
लेट हुई परीक्षार्थी, ईवीआर ने सेंटर तक पहुंचाया
पुलिस के हेल्पलाइन नबर 112 पर दो अलग-अलग कॉल महिला परीक्षार्थियों की ओर से की गई कि वे देरी से पहुंची है और उन्हें सेंटर तक पहुंचने में मदद चाहिए। एक परीक्षार्थी को ओढां तो दूसरी परीक्षार्थी को रानियां पहुंचना था, जिसके बाद तत्काल पुलिस मदद दी गई और पुलिस की दो ईवीआर गाडियां परीक्षार्थियों को लेकर उन्हें परीक्षा केंद्र तक छोड़ कर आई। इसके अलावा कई परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने में पुलिस राइडर भी मदद करते दिखे।

 

News Hub