CET परीक्षा: SIRSA में फतेहाबाद से आने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए पुलिस लाइन से चलाई जाएगी शटल बस सर्विस

 | 
SIRSA में ​​​​​​​फतेहाबाद से आने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए पुलिस लाइन से चलाई जाएगी शटल बस सर्विस

Mahendra india news, new delhi

Haryana Staff Selection Commission की 26 व 27 july को आयोजित होने वाली सीईटी परीक्षा को लेकर जिला सिरसा में फतेहाबाद से आने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन द्वारा 120 से ज्यादा शटल बस सर्विस की व्यवस्था की गई है। ये बसें 64 परीक्षा केंद्रों पर स्थानीय पुलिस लाइन सिरसा से परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक लेकर जाएगी और परीक्षा के उपरांत वापिस पुलिस लाइन छोड़ेगी। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए बस स्टैंड में एक व पुलिस लाइन में दो हेल्पडेस्क स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा 24 से ज्यादा बसें रिजर्व रखी गई हैं, आवश्यकता अनुसार बसों में बढौतरी की जा सकती है, 26 जुलाई को सुबह पांच बजे से पुलिस लाइन से परीक्षा केंद्रों तक शटल सर्विस शुरू हो जाएगी। पुलिस लाइन में नौ काउंटर बनाए गए हैं, परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए समय-समय पर सेंटर संबंधी अनाउंसमेंट भी की जाएगी। जूनियर ऑडिटर चिमन राय को शटल बस सर्विस इन्चार्ज बनाया गया है, जिनका दूरभाष नम्बर 7015049901 है। इसी प्रकार नितिन गुलाटी (9991969009), संजय (8708591675), भूषण (8307147800) पुलिस लाइन में बनाए गए हेल्पडेस्क पर तैनात रहेंगे।

64 परीक्षा केंद्रों के लिए ये रहेगा रूट मैप 

रूट नंबर 1 : 

चौ. देवीलाल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग व तकनीकी संस्थान पन्नीवाला मोटा, एमएम मेमोरियल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढां, माता हरकी देवी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढां

रूट नंबर 2 : 

होलिस्टिक इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंस खैरेकां, पीएम श्री केवी नंबर एक एयरफोर्स स्टेशन सिरसा, द विज्डम स्कूल डबवाली रोड खैरेकां,

रूट नंबर 3 : 

प्रूडेंस मिडिल स्कूल बाजेकां, राजेंद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस नजदीक बाजेकां मोड सिरसा, सावन पब्लिक स्कूल जीटीएम सेक्टर-19 के पीछे, हुडा बाइपास सिरसा, 

रूट नंबर 4: 

राजकीय नेशनल PG महाविद्यालय सिरसा, राजकीय महिला महाविद्यालय सिरसा, श्री राम न्यू सतलुज वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरनाला रोड सिरसा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खैरपुर 

रूट नंबर 5: 

सेंट जेवियर्स वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नजदीक रेलवे स्टेशन सिरसा, 

WhatsApp Group Join Now

रूट नंबर छह: 

सरकारी कन्या महाविद्यालय रानिया, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रानियां, डायमंड वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रानियां, द जीनियस वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रानियां, द गुरुकुल स्कूल रानियां, 

रूट नंबर 7: 

सीएमके नेशनल PG महाविद्यालय सिरसा (ब्लॉक-ए व बी), राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महावीर दल नजदीक रानियां चुंगी सिरसा, लाला हंसराज फुटेला लॉ महाविद्यालय सिरसा, लाला जगननाथ पब्लिक स्कूल सिरसा, लॉर्ड शिवा कॉलेज ऑफ फार्मेसी सिरसा, नेशनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन (ब्लॉक-बी) सिरसा, सेंट जोसेफ इंटरनेशनल स्कूल सिरसा, विवेकानंद बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिरसा, राजकीय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिरसा ,

रूट नंबर आठ: 

राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल फरवाईं कलां, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल माध्यमिक विद्यालय नेजाडेला कलां, सतलुज पब्लिक स्कूल बरनाला रोड नेजाडेला कलां, 

रूट नंबर नौ: 

जेएनसीडी बी.एड कॉलेज बरनाला रोड सिरसा,  जेएनसीडी इंजीनियरिंग कॉलेज बरनाला रोड सिरसा,  जेएनसीडी एमबीए कॉलेज बरनाला रोड सिरसा, जेएनसीडी मेमोरियल कॉलेज बरनाला रोड सिरसा,  जेएनसीडी फार्मेसी कॉलेज बरनाला रोड सिरसा, सिरसा स्कूल, सिरसा (ब्लॉक-ए व बी)

रूट नंबर दस: 

महाराजा अग्रसेन गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिरसा, शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल सिरसा, शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज सिरसा, शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल सिरसा, शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज सिरसा, सेठ सागरमल सुराना जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिरसा,  

रूट नंबर 11: 

पीएम श्री केवी नंबर 2 कंगनपुर

इसके अलावा बीआर ग्लोबल स्कूल मोरीवाला, GD गोयनका पब्लिक स्कूल मोरीवाला, DELHI पब्लिक स्कूल हिसार रोड सिरसा ये परीक्षा केंद्र फतेहाबाद-सिरसा मुख्य मार्ग पर स्थित हैं तथा फतेहाबाद से आने वाली बसें परीक्षार्थियों को इन स्कूलों पर ही छोड़ेगी और ले जाएगी।

इसी तरह  डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल सिरसा (ब्लॉक-ए व बी), डा. अंबेडकर भवन CDLU सिरसा, टैगोर भवन सीडीएलयू सिरसा, जोकि पुलिसलाइन से लगभग 250 मीटर की दूरी पर है, आवश्यकता अनुसार यहां पर भी परीक्षार्थियों की मांग पर बस सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बताया कि CET परीक्षा के सफल संचालन और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग है। परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो, इसके लिए व्यापक स्तर पर इंतजाम किया गया है।